मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- आज आपका दिन शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा के साथ आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा । नकारात्मक विचारों से दूर रहें। आय की अपेक्षा खर्च अधिक हो सकता है। जमीन, मकान एवं संपत्ति के सौदे सफल रहेंगे । इस समय भाग्य पर भरोसा करके कोई कदम उठाना सही नही रहेगा । स्वास्थ्य के मामलो मे सावधान रहे ।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- शारीरिक तथा मानसिक रूप से आज आप व्यग्र रहेंगे। चिंताओं के कारण मानसिक भार रह सकता है, जो आपको मानसिक रूप से अस्वस्थ रख सकता है। परिजनो के साथ भी मनमुटाव ना हो, इसका ध्यान रखें। बिना सोचे समझे निर्णय न लें। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य संबन्धित परेशानी चिंतित कर सकती है ।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- परिजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो इसका खास ध्यान रखें। आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न हों, सफलता जरूर मिलेगी । नकारात्मक विचारों से दूर रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। आकस्मिक धनखर्च हो सकता है। निजी सुखो मे खटास आ सकती है ।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिकरूप से हलकापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा। दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। धन संबंधित लेन-देन में सावधानी की आवश्यकता है। किसी बड़े कार्य को करने से पहले किसी बड़े की सलाह जरूर ले । पिता की सेहत का खास ध्यान रखें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखें। परिजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो इसका खास ध्यान रखें। आपके शत्रु आपको हर तरह से परेशान करेंगे । आपको अपने स्वास्थ्य के संबंध मे परेशानी उठानी पड़ सकती है अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखे ।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- इस समय आप अधिक मात्रा मे तनाव लेने वाले व दूसरों को तनाव देने वाले रहेंगे जिसके कारण आपका काम-काज स्थिर नही रहेगा l कोई न कोई अप्रिय घटना आपके साथ समय-समय पर होती रहेगी, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव आपके शरीर और आपके धन को लेकर रहेगा ।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- आज कोई यात्रा प्रवास न करें नकारात्मक स्थिति के कारण चोट लगने का खतरा बना रहेगा । नये संबंध अनिष्टकारक हो सकते हैं। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं। धन और प्रतिष्ठा में हानि ना हो, ध्यान रखें। अपने व्यवहार पर संयम रखे ।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- आज आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा। आज के आयोजित हर कार्य अच्छी तरह से संपन्न होंगे वैचारिक दृढ़ता एवं मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी । किसी से धोखा न करें । पिता व संतान की तरफ से चिंता पूर्ण स्थिति बन सकती है । जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको मिलेगा ।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- ऑफिस में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्य सिद्धि व सफलता न मिले तो हताश न हों, सफलता जरूर मिलेगी। परिजनो के साथ मनमुटाव ना हो, इस बात का ध्यान रखें। आज कोई यात्रा प्रवास न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- विद्यार्थियों के लिए शुरुआत का समय उत्तम नही रहेगा । आप सामान्य मात्रा में पारिवारिक सुख का आनंद उठा सकेंगे । आपके द्वारा किए गए परिश्रम का संतोषजनक फल न मिलने से मन में खेद की भावना का अनुभव होगा। बिना विचारे किए गए निर्णय अथवा कदम से गलतफहमी पैदा न हो इसका ध्यान रखें । त्वचा से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आपके द्वारा किए गए परिश्रम का संतोषजनक फल न मिलने से मन में खेद की भावना का अनुभव होगा । परिजनों तथा मित्रों के साथ समारोह में उपस्थित रह सकते हैं। नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए उत्साह रहेगा लेकिन किसी से सलाह जरूर ले । जीवनसाथी की ओर से कोई न कोई परेशानी के हालात बन सकते है ।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करें। धन और प्रतिष्ठा में हानि ना हो, ध्यान रखें। मध्याह्न के बाद आपके स्वभाव में भावुकता बढ़ सकती है। आपकी रचनात्मक क्षमता में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। किसी भी काम को बदलने का समय अच्छा है ।
आपने Rashifal 14-august-2019 का सभी राशियों का Rashifal पढ़ा। आप को Rashifal 14-august-2019 का राशिफल कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में Rashifal 14-august-2019 से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे ज्योतिष संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments