मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- आज का दिन आलस्य तथा थकान में बीतेगा। उग्र स्वभाव में मानसिक रूप से व्यग्रता रहेगी। धार्मिक यात्रा या प्रवास की संभावना है। क्रोध पर संयम बरते । साथ में वाणी पर भी संयम रखे। अनैतिक कृत्यों से दूर रहे।
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- आज के दिन सरकार-विरोधी प्रवृत्तियो के कारण परेशानी खडी न हो इसका ध्यान रखें। खर्च की मात्रा बढेगी । परिवारजनों के साथ सामाजिक हेतु से बाहर जा सकते हैं। छोटे से प्रवास का आयोजन होगा। व्यापारीगण व्यापर में वृद्धि कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- सामाजिक क्षेत्र में आपको सफलता और यश कीर्ति मिलने का भी योग है। संतानो के प्रति चिंता रहने से मन में व्यग्रता रहेगी। प्रवास को संभव हो तो टालें । घर के सदस्यों के साथ मन मुटाव हो सकता है ।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- मानसिक बैचेनी और वैचारिक उथल-पुथल के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आप पीछे रहेंगे, जिसका प्रभाव आर्थिक और कैरियर से संबंधित मामलों पर पड़ सकता है। नकारात्मक विचारों को अपने मन से हटाएँ । क्रोध और वाणी पर संयम रखें।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- पति-पत्नी के संबंधों में आत्मीयता बढ़ेगी। आप व्यवसाय में कुछ-न-कुछ अच्छा परिणाम हासिल करने के लिए परिवर्तन लेकर आएंगे। आपके द्वारा किये गए सभी प्रयत्न सफलता को प्राप्त करेंगे। बच्चे या परिवार के किसी सदस्य की वजह से चिंतित रहेंगे। परोपकार और सेवा का काम करेंगे।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- बच्चों से संबंधित एक अच्छी खबर मिलने की संभावना है। विवादों में भी आप खुशी को तलाश लेंगे। मुसीबतें दूर होंगी। किसी भी तरह के लेन-देन मे बड़ों की सलाह जरूर लें अन्यथा भारी नुकसान उठाने को मिल सकता है ।
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- अपनी उपलब्धियों पर खुद ही पानी फेरने जैसी स्थिति निर्मित होगी आप में कुछ नया करने की अथवा बड़ा उद्यम शुरू करने की इच्छा जागृत होगी। परंतु अभी कोई भी गतिविधि करें तो विचार विमर्श अवश्य कर ले ।
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- विवाहित जातक वैवाहिक सुखो मे कमी के हालत देखने को मिलेंगे किसी कारण वश मतभेद होने संभव है आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। परिवार से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएँ हैं।
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- आज का दिन आपके लिए शुभ है। व्यापारियों पर अधिकारी खुश रहेंगे। नौकरी करनेवालों के लिए पदोन्नति का योग है। परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण बना रहेगा। उग्र स्वभाव में मानसिक रूप से व्यग्रता रहेगी ।
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आज के दिन अच्छे समाचार मिल सकते हैं। नकारात्मक विचारों को अपने मन में न आने दें। क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। किसी से वाद-विवाद या झगड़े में उलझना आपके लिए ठीक नहीं है।
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- आज बिना-सोचे समझे कोई निर्णय न लें। बातचीत में सरलता रखें, किसी के साथ गलतफहमी पैदा न हो इसका ध्यान रखें। । आज आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रह सकता है। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। आंखों में तकलीफ हो सकती है।
आपने Rashifal 27-august-2019 का सभी राशियों का Rashifal पढ़ा। आप को Rashifal 27-august-2019 का राशिफल कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में Rashifal 27-august-2019 से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे ज्योतिष संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments