मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ:- आज के दिन अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। शुभ रंग – पीला, शुभ अंक - 5
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो:- आज एक दिन किसी बड़े की सहायता से आपको अपने कामो को करने आसानी होगी । आज का दिन आपके लिए खुशी उल्लास का महोल बरकरार रखेगा । परिवार के साथ अच्छा तालमेल रहेगा । आपको अपनी योग्यता के आधार पर सफलता हंसिल होगी । शुभ रंग – गुलाबी, शुभ अंक - 2
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह:- आज के दिन पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे । शुभ रंग –हरा, शुभ अंक - 7
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो:- आज के दिन आप किसी भी क्षेत्र में क्यों न हों यात्रा करना फ़ायदेमंद लेकिन आर्थिक रूप से महंगा साबित होगा। यह समय आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। जिसका आप भरपूर आनंद उठाएंगे । शुभ रंग – सफ़ेद, शुभ अंक - 9
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे:- आज के दिन ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। लेकिन ध्यान दे की कोई भी ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है । शुभ रंग – लाल, शुभ अंक - 8
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो:- आज के दिन आपके द्वारा की गयी मेहनत का परिणाम अच्छा ही मिलेगा। यात्रा करते समय थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि इससे आपको चोटिल होने की संभावना रहेगी। संतान को लेकर चिंतित रह सकते है । शुभ रंग – गुलाबी, शुभ अंक - 5
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते:- आज के दिन आपका प्रिय आपके साथ में समय बिताने और तोहफ़े की उम्मीद कर सकता है। जो अपने काम पर एकाग्र रहेंगे, उन्हें पुरस्कार और फ़ायदा दोनों ही मिलेंगे । थकान भरे दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बना सकते है । शुभ रंग – लाल, शुभ अंक - 3
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू:- आज के दिन आपके स्वभाव मे गुस्सा देखने को मिलेगा । आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह रहेगी और जो आपके लिए मुश्किल बढा देगी लेकिन दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा । शुभ रंग – नीला, शुभ अंक - 6
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे:- आज के दिन निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल पेशेवर मामलों को सहजता से सुलझाने में करें। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं। शुभ रंग – पीला, शुभ अंक - 5
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी:- आज के दिन अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल किसी मुश्किल में फँसे इंसान की मदद करने के लिए करें। याद रखें किसी की सहायता करने से आपको शुभ फलो की प्राप्ति होगी। आज के दिन आप अपने व्यवसाय को और बढ़ा सकते है । तरक्की होने की संभावना है । शुभ रंग – काला, शुभ अंक - 7
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा:- आज के दिन आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे । शुभ रंग – काला, शुभ अंक - 3
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची:- आज के दिन परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी । शुभ रंग – पीला, शुभ अंक - 4
आपने Rashifal 28-January-2021 का सभी राशियों का Rashifal पढ़ा। आप को Rashifal 28-January-2021 का राशिफल कैसा लगा? कमेंट करके अपनी राय जरुर दें और हमारे द्वारा बताया गया यह राशिफल अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें।
नोट : आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में Rashifal 28-January-2021 से कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए आप हमारे ज्योतिष संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments