ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से आपकी राशि का पता चलता है और उसी राशि के अनुसार आपके स्वाभाव तथा भविष्य से जुड़ी कई जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती है। यदि किसी भी जातक या जातिका का नाम अंग्रेजी अक्षर के A से शुरु होता है तो ऐसे लोगों बहुत ही ज्यादा आकर्षक होते है और साथ ही साथ आकर्षण के घेरे में भी रहते है। ऐसे जातको की शरीरिक बनावट इस तरह की होती है कि लोग इनकी ओर खिचे चले आते है। A अक्षर वाले सुन्दरता को पसंद करते भी करते है और खुद भी गुड़ लुकिंग की श्रेणी में आते है, यह लोग बचपन से ही देखने में अच्छे लगते है। A अक्षर के नाम से शुरु होने वाले जातक अपने स्वाभाव से बहुत ही भावुक प्रवृत्ति के होते है मतलब थोडी-थोडी बातों को अपने दिल में ले लेते है और कभी-कभी तो बहुत ही शीघ्र आवेश (गुस्से) में आ जाते है। A नाम से शुरु होने वालों अधिकांश लोगों की इच्छा होती है कि घर-परिवार और समाज में सही ढंग से रहे और लोग इनका कहना भी माने अर्थात इनकी मर्जी के अनुसार ही कार्य होना चाहिए तभी यह उसे ठीक मानते है। परंतु जब इनकी बात पूरी नही हो पाती है तो इन्हें बहुत ही बुरा फील(महसूस) होता है, इसी कारण यह लोग निराश भी बहुत ही जल्दी हो जाते है।
A नाम से शुरु होन वाले लोगों की पढ़ाई एवं कैरियर
शिक्षा से लेकर अपने करियर तक यह लोग बहुत ही गंभीर होते है, अर्थात जिस काम को पूरा करने का मन बना लेते है उसे पूरा करके ही छोड़ते है। A नाम वाले जातको के जीवन में कोई भी चीज देरी से या फिर रुक-रुक कर प्राप्त होती है लेकिन जब ऐसे जातको को सफलता की मंजिल मिल जाती है तो वह सफलता की चरम सीमा होती है। A नाम के जातको के जीवन में संघर्ष तो बहुत होता है, लेकिन यह अपनी मंजिल का मुकाम तक पहुचाने में पूरजोर कोशिश करते है।
यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे पर किन राशियों को मिलेगा अपना प्यार ?
प्यार के मामले में कैसे होते है ए अक्षर के लोग
A अक्षर के लोग प्यार और अपने घर परिवार के रिश्तों का बहुत ज्यादा महत्व देते है और किसी न किसी तरीके से अपने प्यार तथा घर वालों के लिए समय निकाल ही लेते है। प्यार में यह लोग बहुत ज्यादा रोमांटिक नही होते है, परंतु प्यार के मामले में बहुत ज्यादा भाग्यशाली जरुर होते है। जितना चाहते है उससे कहीं ज्यादा पाते है पर प्यार की ओर इनका रुझान थोड़ा सा कम देखने को मिलता है। जिस रिश्ते से एक बार जुड़ जाते है तो कोशिश करते है कि यह रिश्ता जीवन भर इसी तरह से चले। यह लोग बिल्कुल भी धोखेबाज नही होते है और न ही इन्हे धोखेबाजी पसंद होती है। इन्हे पार्टी करना तो अच्छा लगता है, परंतु यह उन पार्टियों के आदि (लत) नही होते है। मोके की नजाकत को समझने वाले और हालात के हिसाब से फैसले लेने के कारण यह हर दिल अजीज होते है।
इन सबसे साथ-साथ इनमें और भी गुण होते है जैसे – यह लोग मनचाहे प्यार को पाने के लिए कड़ी से कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहते है और जितने दिखाई देते है उससे कहीं अधिक हिम्मत वाले होते है। हालाकि आप अपने गुणों का ज्यादा बखान नही करते है परंतु अपनी शरीरिक पूर्ती का विशेष ध्यान देते है। इन लोगों में जन्म से ही कई गुण दिख जाते है। इन्हीं गुणों के कारण ही समाज में खास मुकाम हासिल करते है और घर-परिवार में भी इन्हें पूरा मान-सम्मान मिलता है। खास तौर यह हम अपनी हिम्मत का प्रदर्शन नही करते है परंतु जरुरत पड़ने पर ये वो काम भी कर जाते है जिसकी इसके कोई उम्मीद भी नही कर सकता है।
A नाम के जातको में कुछ कमियाँ भी होती है
ऐसे जातको की सबसे बड़ी कमी यह होती है कि यह बहुत ही क्रोधी स्वाभाव के होते है और बात-बात पर गुस्सा करना इनकी आदत का एक हिस्सा बन जाता है।
यह भी पढ़ें - वैलेंटाइन डे पर किन राशि वालों को मिल सकता है अपना जीवनसाथी
(Updated Date & Time :- 2020-02-07 17:05:26 )
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments