ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव हमारे शरीर में तीन प्रकार से प्रभाव डालते है। शनि देव से हमें शरीरिक कष्ट मिल सकते है, यह तभी ऐसा होता जब किसी इंसान के द्वारा गलत कर्मों का पालन किया है। शरीर में जितनी भी मज्जा है, जितनी भी शरीर के अंदर हड्डियाँ है, यह सब शनि देव के कर्म क्षेत्र के अंतर्गत आते है। इसके साथ शनि देव पिण्डलियों पर भी काम करते है, शरीर के मेरुदण्ड पर काम करते है । शरीर का मुख्य रुप से देहिक, मानसिक और आत्मिक इन तीनों चीजों पर आपना बार करते है। देहिक अर्थात हमारा पूरा शरीर, मानसिक यानि की हमारी बुद्धि और आत्मिक यानि कि मन को भी पीड़ा दे देन यह शनि का ही काम होता है। शनि अगर सबसे ज्यादा प्रभाव देते है वह चन्द्र प्रधान व्यक्तियों को देते है, जिनके ऊपर चन्द्रमा ज्यादा प्रभावी होता है परंतु अगर आपके कर्म अच्छे है तो देवादिदेव महादेव के शिष्य न्यायाधीश शनि आपका बेड़ा पार लगा देते है। आपके पूरे जीवन को सकारात्मक बना देते है। आपके जीवन में खुशियां ही खुशियाँ ला देते है। आपके लिए तरक्की के द्ववार हमेशा के लिए खोल देते है।
यह भी पढ़ें - A नाम वालों का कैसा होगा स्वभाव, पढ़ाई, करियर और प्यार?
आपने एक कहावत जरुर सुनी होगी कि ऊपर वाले के घर देर है अंधेर नही, इसका कारण शनि देव ही है क्यों कि शनि देव की चाल बहुत ही धीमी होती है और जब शनि देव किसी के बुर कर्मों की सजा देते है तो देर ही सही लेकिन पाई-पाई करके उसके एक-एक कर्मों के आधार पर दण्ड जरुर देते है। शनि देव कुछ लोगों के जीवन में बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आते है और बहुत से लोगों के जीवन में बुरे परिणाम भी लेकर आते है, लेकिन यह अंतर सिर्फ उनके कर्मों के आधार पर ही होता है।
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव का वर्णन न्याय के देवता या दण्ड अधिकारी के रुप में किया जाता है, अगर आपके कर्म अच्छे है तो आपको शनि देव से बिल्कुल घबराने की जरुरत नही है। अगर किसी भी जातक की जन्म कुण्डली में शनि कुपित या फिर खराब अवस्वा में होते है तो उसकी सबसे बडी निशानी यह है कि आपको किसी लोहे की धातु या फिर वाहन के द्वारा बार-बार चोट लगती रहेगी। पेट दर्द की भी शिकायत बनी रहेगी।
अगर आपके भी ऊपर शनि की दशा, महादशा, अंतर्दशा या फिर शनि की ढैय्या, साढे साती का प्रभाव चल रहा है और आपके जीवन में भी शनि देव इस तरह की परेशानी दे रहे है तो संस्थान में आप अपनी जन्म कुण्डली की जाँज करवा सकते है। गुरुदेव जी.डी. वशिष्ठ जी के द्वारा बनाये गये लाल किताब के अचूक उपाय संस्थान से प्राप्त कर और अपने जीवन से शनि दोषों से बहुत ही आसानी से मुक्ति पा सकते है।
यह भी पढ़ें - A नाम वालों का कैसा होगा स्वभाव, पढ़ाई, करियर और प्यार?
(Updated Date & Time :- 2020-02-07 17:03:39 )
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments