राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज बापू की पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है।
नाथूराम गोडसे का मानना था कि भारत के विभाजन और उस समय हुई साम्प्रदायिक हिंसा में लाखों हिन्दुओं की हत्या के लिए महात्मा गांधी जिम्मेदार थे।
30 जनवरी 1948 की शाम नाथूराम गोडसे बापू के पैर छूने बहाने झुका और फिर बैरेटा पिस्तौल से तीन गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी थी।
आज शहीद दिवस पर हम उन सभी वीरों को सलाम करते है जिन्होंने हमारे देश के लिए दर्द और कठिनाई सही। उनके बाद की पीढ़ियां उनके निस्वार्थ बलिदान और कड़ी मेहनत के लिए हमेशा उनकी ऋणी रहेंगी।
जय हिन्द🇮🇳
यह भी पढ़ें - साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope): 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक का राशिफल
(Updated Date & Time :- 2021-01-29 17:20:27 )
For Latest News Update of astroscience you can subscibe our Newsletter to stay tune with us
Comments