

मेष
आज आपके स्वभाव मे गुस्से की अधिकता देखने मिल सकती है। आपके मित्र और सहयोगियों से किसी बात को लेकर बेवजह झगड़ा होने की संभावना रहेगी। आपको परिवार की तरफ से सहयोग मिलेगा । कामकाज मे सभी के साथ अच्छा तालमेल बना कर रखे।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 9
बृषभ
आज के दिन आपके परीक्षा मे निराशाजनक परिणाम देखने को मिल सकते है ! जीवन साथी के साथ किसी तरह का मनमुटाव देखने को मिल सकता है । आपके यहा आज कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक - 8
मिथुन
आज कार्य के क्षेत्र मे आपको आशतीत सफलता नहीं मिल पाएगी। आज के दिन काम काज के लिए कही बाहर घूमने जाना पड़ सकता है जो के अच्छे परिणाम लेकर आएगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक -7
कर्क
आज आप आपके वाणी के प्रभाव से और अपनी योग्यता के आधार पर अपने कार्य को सफल बनाएँगे । आज के दिन आपको स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानी निकल कर आ सकती है।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 8
सिंह
आज आप ख़ुशी के लिए नए दोस्तो की प्रतीक्षा करें आपके नए मित्र बनेगे। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे ।
शुभ रंग – ग्रे
शुभ अंक - 2
कन्या
आज के दिन ध्यान और योग आपकी मानसिक मज़बूती को बढ़ाने में कारगर रहेंगे, अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 7
तुला
आज आप काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा चिड़चिड़ा बना सकता है। आज के दिन कुछ चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। मित्रो के साथ किया गया कोई भी काम आपके लिए बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 5
वृश्चिक
आज आपके मन मे जरूरत से ज्यादा भटकाव देखने को मिलेगा काल्पनिक वहम पैदा भी हो सकते है। आज के दिन आपको किसी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो की आपके व्यवसाय से संबन्धित रहेगा । गुस्से से अपना बचाव रखे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 4
धनु
आज पैसा अचानक आपके पास अएग। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 5
मकर
आज के दिन घरेलू मोर्चे पर आपके लिए समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए लोगो से सही तोल-मेल बना कर ही बोलें। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। अगर आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 5
कुम्भ
आज के दिन आप अपने नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है अन्यथा ये आपकी परेशानी को ज्यादा बढ़ा सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 7
मीन
आपको आज किसी मित्र या सगे संबंधी से किसी प्रकार का धोखा मिलने के योग बनते है ! आज आपको अपनी मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा, जिसके कारण आपको स्वभाव मे गुस्से की अधिकता देखने को मिलेगी ।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक - 5