

मेष
आज के दिन आपको परिवार के सदस्यो के साथ हर संभव सहयोग प्राप्त होगा। किसी से बेवजाह न उलझे अन्यथा आपको कोई परेशानी देकर जा सकता है जिससे आपको अपर्याप्त तनाव की प्राप्ति हो सकती है ।
शुभ – पीला
शुभ अंक -3
वृष
जो जातक विदेश से संबंध रखने वाले है उन्हे वहा से कोई लाभ की खबर आ सकती है जिसकी वजह से आपके अंदर एक नया उत्साह देखने को मिलेगा परिवार मे किसी का स्वस्थ्य से संबन्धित परेशनीय देखने को मिल सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 9
मिथुन
आज के दिन परिवार के सदस्यो के साथ उतार चढ़ाव की स्थिति उभर कर आएंगी जिसके वजह से आप अन्य जरूरी काम मे मन नहीं लगा पाएंगे मन मे नकारात्मक विचारो का आगमन न होने दे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक- 5
कर्क
आज आपके स्वभाव मे गुस्से की अधिकता देखने को मिलेंगी आज के दिन आपको शिक्षा के क्षेत्र में कमी का सामना करना पड़ेगा आप के यहां कोई मांगलिक कार्य हो सकता है जिसमें आपका अत्यधिक खर्चा होगा।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक -3
सिंह
आज आपका भाग्य प्रबल रहेगा आपको सभी कार्य में सफलता प्राप्त होगी अपनों से बड़ों का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी स्वास्थ्य भी सामान्य तौर पर अच्छा बना रहेगा।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक -3
कन्या
आज आप अपनी योग्यता और बुद्धिमता के आधार पर शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त करेंगे आज आपके कार्यो म स्थिरता आएगी जो आपको तरक्की की ओर अग्रसर करेगी ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक -2
तुला
आज आपके परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल में खराबी के हालात बनेंगे गुस्से की अधिकता को कम करके रखें इस की वजह से आपको शरीर में बेवजह का आलस्य भी देखने को मिलेगा। जीवनसाथी की तरफ से मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक -6
वृश्चिक
आज आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है नहीं तो इससे आपको कोई चोट लगने की संभावना रहेगी आज किसी भी कार्य को करने में आपको बाधाओं का सामना करना पड़ेगा लेकिन परिवार की तरफ से सुख की अनुभूति प्राप्त होगी।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक -1
धनु
आज भाग्य आपको हर संभव सहायता देगा शुभ समाचारों की प्राप्ति हो सकती है आज के दिन मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा लेकिन दोस्तों की वजह से किसी गलत कार्य की तरफ ना झुके ये आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते है।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक -9
मकर
आपके परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहेगा घर के बड़े बुजुर्गों से भी अच्छा सहयोग प्राप्त होगा लेकिन मन में नकारात्मक विचारों का आगमन ना होने दें कुल मिलाकर सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक -4
कुम्भ
आज के दिन ईश्वर की आराधना करने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। किसी से बेवजह झगड़ा ना करें। यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है। घूमने फिरने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 3
मीन
आज के दिन आपको घूमने फिरने के अवसर प्राप्त होंगे। जिस से आपका भरपूर मनोरंजन होगा परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा आज के दिन आपको किसी परिचित से लंबे समय के बाद मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक -7