

मेष
आज आपका भाग्य आपको हर तरीके से साथ देगा ! आपको किसी अपने से नुकसान हो कर सकता है ! काम काज मे आगे बढ्ने के लिए आज समय अनुकूल नहीं है ! आज किसी प्रकार की अप्रिय घटना हो सकती है इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 7
बृषभ
आज आपकी आर्थिक परिस्थितिया अनूकूल न होने की वजह से दिक्कतें पेश आएंगी ! आपके स्वभाव मे अहम देखने को मिलेगा ! आज के दिन परिवार मे किसी सदस्य से मन मुटाव होने की संभावना होने की संभावना है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 7
मिथुन
इस समय आपको किसी अपने के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है ! किसी भी प्रकार की सांझेदारी मे करने के लिए समय अनुकूल नहीं है ! आप के परिवार मे किसी का स्वस्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी आप अपने खान – पान का उचित ध्यान रखे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 7
कर्क
आज आपके द्वारा बनाई गयी योजना मे सफलता मिलेगी ! आपका अपने मित्रो एवं परिजनो के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा ! आज के दिन घूमने फिरने से संबन्धित योजना बनेंगी ! आज परिवार की तरफ से सुख की अनुभूति होगी ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक - 2
सिंह
सिंह राशि वाले जातक का भाग्य आज प्रबल रहेगा ! आज आपको सभी कार्यो मे सफलता प्राप्त होगी ! आज परिवार के सदस्यों के साथ विचारो की खराबी देखने को मिलेगी ! आज आप कंही घूमने का सोच रहे है तो समय अच्छा है।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 7
कन्या
आपका आज पढ़ाई – लिखाई के क्षेत्र मे अच्छा मन लगेगा आपकी मेहनत के अनुसार आपको सफलता हांसिल होगी जो विध्यार्थी है उनको परीक्षा – प्रतियोगिता मे सफलता हस्सिल होगी। घर के किसी मांगलिक आयोजन मे सम्मिलित होने के अवसर प्राप्त होगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 2
तुला
आज के दिन किसी के बारे मे नकारात्मक सोचने से बचे ! किसी के खिलाफ अफवाहें फैलाने से बचें ! इस समय आपके व्यवहार के कारण किसी से मन मुटाव होने की संभावना है किसी नए रिश्ते का आगमन हो सकता है।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 1
बृश्चिक
आज का दिन आपका बहुत भाग दौड़ वाला रहेगा। आज आप किसी नए कार्य का सम्पादन कर सकते है। आज के दिन आपका रुझान पढ़ाई – लिखाई की तरफ रहेगा। आपको आज के दिन की गयी मेहनत का लाभ मिलेगा ।
शुभ रंग – संतरी
शुभ अंक – 5
धनु
आज आपका स्वास्थ्य आम तौर पर आज अच्छा बना रहेगा ! परिवार के लोगो के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा ! आप अपने कार्यो को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे ! बेवजह की बातों से दूरी बनाए ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 6
मकर
आज के दिन आपको स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानी होगी ! इस समय कार्य के क्षेत्र मे निराशा का सामना करना पड़ेगा ! परिवार के सदस्यों से हर संभव सहयोग प्राप्त होग। व्यर्थ के खर्चो से बचे।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक - 4
कुम्भ
आज आपके अंदर नया जोश दखने को मिलेगा ! आप दूसरों की मदद करने के लिए आगे आएंगे ! आप विशेष तौर पर संस्कारो के खिलाफ कोई कार्य न करे वरना मान सम्मान मे कमी का सामना करना पड़ेगा !
शुभ रंग – काला
शुभ अंक - 3
मीन
आज आपको अपने जीवन साथी के साथ घूमने जाने के अवसर प्राप्त होंगे। अपने खर्चों पर संतुलन बनाए रखे ! आज के दिन अपने गुस्से पर नियंत्रण रखे ! नए कार्य मे आगे बढ्ने के लिए समय अनुकूल नही है ।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक - 4