

मेष
आज आपकी मेहनत का कम असर दिखाई देगा ! किसी से विचारो के प्रति मतभेद उत्पन्न हो सकते है । आज आपके क्रूर व्यवहार दूसरे लोगो को क्षति पहुचा सकता है लेकिन अपने कार्य के क्षेत्र मे आपको संतुष्टीजनक परिणाम मिलेंगे !
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 9
बृषभ
आज आपके द्वारा बोले गए शब्द बहुत प्रभावशाली होंगे आज के दिन आपका परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा ! आज के दिन घर परिवार मे या किसी रिश्तेदार के यहा मांगलिक आयोजन हो सकता है जिसमे सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक – 5
मिथुन
आज व्यवसायिक गतिविधियाँ काफी अच्छी स्थिति में हो सकती हैं, परंतु बावजूद इसके विवादों से दूर रहने का प्रयत्न करें। अन्यथा किसी भी तरह की मुसीबतें सामने आ सकती हैं। इस समय भाग्य आपका साथ देगा तथा कामकाज के क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके लिए इस दौरान बाहर की यात्रा करना संभव है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – नीला
कर्क
आज आपको अपनी मेहनत मे लाभ देखने को मिलेगा अचानक से किसी दुर्घटना के योग बनते है इस लिए वाहन चलते समय सावधानी बरते ! आज के दिन आपका जिद्दी स्वभाव होने के कारण आप अपनी गल्तियो मे खुद ही फस जाएंगे ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 3
सिंह
आज आपको काम काज मे उन्नति नहीं मिलेगी जिसके कारण आपका मन परेशान रहेगा अत्यधिक बुद्धिमता का प्रयोग करने से आपके बनते बनते काम बिगड़ सकते है ! आज के दिन परिवार मे अच्छा समय व्यतीत होगा ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक – 5
कन्या
आज आपको आर्थिक हानी उठानी पड़ सकती है आज के दिन आपको पेट से संबन्धित तकलीफ़ों का सामना करना पड़ सकता है किसी के साथ मन मुटाव हो सकता है अपनी बोली पर नियंत्रण रखे ।
शुभ रंग – ग्रे
शुभ अंक – 2
तुला
आज आपको कार्य क्षेत्र मे शुभ समाचारो की अधिकता रहेगी ! लेकिन मन नकारात्मक विचारो के कारण किसी से मन मुटाव की स्थिति पैदा होगी आज के दिन बाहरी लोगो पर भरोसा करना अच्छा नहीं रहेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 6
बृश्चिक
आज के दिन आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज के दिन आपको दूध व दही का सेवन करने से स्वास्थ्य मे लाभ मिल सकता है ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक – 3
धनु
आज आप अपने माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे । अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। जिसका कारण आपको मानसिक तनाव हो सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 6
मकर
आज के दिन आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। जिसका कारण आपको कार्य क्षेत्र मे सफलता का लाभ मिलेगा और मन प्रसन्न रहेगा ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक – 4
कुम्भ
आज किसी को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें ! यह आपको मानसिक परेशानिया दे सकता है ! जिसके कारण परिवार मे खुशी का माहोल नही रहेगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक – 6
मीन
आज आपके शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता बढ़ेगी और विद्यार्थियों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। इसके अतिरिक्त जो लोग कोई कलात्मक कार्य करते हैं, उन्हें उसके माध्यम से अच्छा धन लाभ होने के योग बनेंगे।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 7