


मेष
आज आपके शरीर मे आलस्य की प्रदानता रहेगी ! आपके स्वभाव मे स्वार्थ की भावना देखने को मिलेगी ! इस लिए ध्यान दे की अपना काम बनाने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को नुकसान झेलना न पड़े कही न कही मान सम्मान मे हानी का सामना करना पड़ेगा ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 6
बृषभ
आज आप अपने परिवार मे किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे आपके कार्य के स्थल पर मन मुटाव वाली स्थिति देखने को मिलेगी। आज के दिन अचानक नकारात्मक विचार आपके मन आएंगे ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 5
मिथुन
आज आपके बच्चे की तबियत परेशानी का कारण बन सकती है ! चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 4
कर्क
आप पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे आने वाले अच्छे वक़्त की ओर देखें। आपकी कोशिशें फलदायी रहेंगी। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 5
सिंह
आज के दिन आप अपने आप को जितना चुस्ती फुर्ती के साथ काम मे लाएँगे ! उतना आपके लिए फायदेमंद रहेगा जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे रखे ! आज के दिन मन प्रसन्न रहेगा ! अपनी बुद्धि के प्रयोग से अपने काम मे लाभ हांसील करेंगे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक - 1
कन्या
आज काम के अनुसार कही बाहर जा सकते है ! किसी काम को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा है ! घर परिवार मे या किसी रिश्तेदार के यहा कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है जिसमे आप शामिल होंगे ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 4
तुला
आज आपको कोई ज़रूरी काम अधूरे में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। आज के दिन आपको पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी होगी! कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे सहायता मांग सकता है।
शुभ रंग – क्रीम
शुभ अंक - 8
बृश्चिक
आज आपको परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आज के दिन आपका जीवनसाथी आपकी ज़रूरतों को अनदेखा कर सकते है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। आज के दिन आपको गुस्सा पर नियंत्रण रखना चाहिए ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 4
धनु
आज के दिन आपको किसी बात को लेकर चिंता लगी रहेगी कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 6
मकर
आज के दिन पढ़ाई - लिखाई मे सकारात्मक फल मिलने के योग बने हुए है आज के दिन अचानक से धन का लाभ हो सकता है लेकिन आज के दिन रक्त से संबन्धित परेशानिया उभर कर आ सकती है ! मन मे नकारात्मक विचार जन्म लेंगे ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक - 3
कुम्भ
आज आपके परिवार मे किसी के स्वास्थ्य को लेकर परेशानिया आ सकती है थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है ! आपकी बोली से आज के दिन आपको बहुत फायदा हो सकता है ! आप अपनी बुद्धि के प्रयोग से आप अपने साथ साथ दूसरों के लिए अच्छा कर सकते हो ।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 5
मीन
आज आपके मन उदास होने की वजह से एकांत ज्यादा पसंद आएगा ! अपने कार्य के स्थल पर आपको अचानक से कोई सरप्राइस दे सकता है ! जो आपके पूरे दिन को बन देगा कही बाहर जाने की योजना बना सकते है ! जो आपके सफल रहेगी ।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक - 6