


मेष राशि
आज आपके घर मे महमानो का आना जाना जाना लगा ही रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्य मे साहभागी हो सकते है । आपकी सोच आपको दूसरों से काफी अलग बनाती है। शुभ सूचना मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 2
वृष राशि
आप नकारात्मक विचारो से दूर रहे। बुरे नियत के लोग आपकी शराफत का फाएदा उठाएंगे। आप नए ज्ञान की तलाश मे रहेंगे । आय के नए नए स्त्रोत मिलेंगे तथा उसमे आपको लाभ भी प्राप्त होगा।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
मिथुन राशि
आज आपका अपने मित्रो के साथ अच्छा समय बीतेगा। शुभ समाचार मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगो को ऊंचा पद मिलेगा। अपनी बाटो को दूसरों पर ना थोपे वना नुकसान उठाना पड़ सकता है।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अंक 3
कर्क राशि
आज आप घर मे कामकाज के चलते बहुत ज्यादा मानसिक परेशान रहेंगे। नई जॉब की तलाश मे है तो आज आपकी तलाश खतम हो सकती है। आज खास तौर पर आप छोटी मोटी बातों पर ध्यान न दे। आपके परिवार मे आज मांगलिक कार्य हो सकता है। अपनी वाणी मे मधुरता रखे वरना रिश्तो मे कड़वाहट आ सकती है। शारीरिक रूप से आप तंदुरुस्त रहेंगे।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 5
सिंह
यदि आप व्यापार कर रहे है तो आज आपको मुनाफा मिल सकता है। नौकरी पेशा लोगो की आय मे वृद्धि हो सकती है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान दे वरना लंबी बीमारी से ग्रसित हो सकते है।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 3
कन्या
कार्यशेत्र मे आपको तरक्की हासिल होगी। यदि किसी के साथ मनमुटाव चल रहा है तो उस से आज रिश्ते मधुर बन सकते है। जो लोग प्राइवेट जॉब कर रहे है उनकी आय मे वृद्धि हो सकती है।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 4
तुला
आज के दिन आपके मन मे कुछ विचित्र विचार आएंगे। किसी समस्या के कारण मानसिक तनाव भी रह सकता है। आर्थिक क्षेत्र में आपको लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 6
बृश्चिक
आज अनियमित ख़ान-पान से आपकी तबीयत खराब हो सकता है ! खान-पान की शैली में सुधार करें । इसके अलावा अपनी दिनचर्या में भी सुधार करें ! इस अवधि में आपके साहस में वृद्धि होगी और आप साहस पूर्ण कार्य को करने से पीछे नहीं हटेंगे ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक –7
धनु
आज के दिन आप ऐसे शख़्स से मिल सकते हैं जो आपके दिल के काफी क़रीब होगा। कार्य क्षेत्र में कामयाबी मिलने के योग हैं। इस समय आपको सभी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा और परिवार मे सभी की सेहत भी दुरुस्त रहेगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 6,7
मकर
आज किसी के साथ झगड़ा इत्यादि न करें। आपके विचारों में भी सकारात्मकता नज़र आएगी इस कारण आपके ख़र्चों में वृद्धि होगी। ख़ासकर आप ऐश-ओ-आराम की चीज़ों में धन खर्च करेंगे। अच्छी बात ये है कि आमदनी में अच्छी ख़ासी वृद्धि नज़र आ सकती है।
शुभ रंग – काला , नीला
शुभ अंक – 4,
कुम्भ
आज के दिन छात्रों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ सकता है। सीनियर्स के साथ रिश्ते ख़राब हो सकते हैं इस समय में आप कोई ऐसा कार्य न करें जो क़ानून के दायरे से बाहर हो अन्यथा आप सलाखों के पीछे जा सकते हैं।
शुभ रंग – काला , पीला
शुभ अंक – 8
मीन
आज आपको अचानक से आर्थिक लाभ हो सकता है । लेकिन इस समय पिताजी की सेहत कमज़ोर रह सकती है। कोई पुरानी ग़लती आपकी फ़जीहत करा सकती है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक – 9,6