

मेष
आज के दिन आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे ! लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है ! आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 5
बृषभ
आज आपको हड्डियों से संबन्धित परेशानिया निकल कर आएंगी। उच्च शिक्षा मिलने की पूरी संभावना रहेगी अचानक से कोई खुश खबरी मिल सकती है। परिवार मे किसी प्रकार का कोई आयोजन हो सकता है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 9
मिथुन
आज अपने जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है ! आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है ! कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले ! आज आ कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 6
कर्क
आज आप अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें ! ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें! क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे! उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी ! ख़र्चों पर क़ाबू रखने की कोशिश करें।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 3
सिंह
आज के दिन आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा ! रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी ! आपकी मुलाक़ात एक पुराने दोस्त से होगी।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक - 6
कन्या
आज आपकी सोचने और समझने के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता प्रबल होगी ! आप अपने कार्य को ज़िम्मेदारी पूर्वक करने वाले होंगे जिसके कारण आपके लिए कई तरह की सफलता प्राप्त होने की संभावना रहेगी ! आप अपने कामकाज को लेकर चिंतित रहेंगे।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 8
तुला
आप आज धन संचय करने के प्रयास में विफल हो सकते है ! साहस और उत्साह के साथ किसी भी कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए अपने मित्र तथा भाई बहन से सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें ! सगे-संबंधियों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 6
बृश्चिक
आज आपका ज़रूरत से ज्यादा आलस्य आपकी ऊर्जा को ख़त्म कर सकता है ! इस लिए काम करने के लिए तत्पर तैयार अपने आप को सक्रिय रखें ! आज के दिन आपका स्वस्थ्य आम तौर पर अच्छा बना रहेगा ! परिवार के लोगो के साथ समय व्यतीत करना अच्छा फल दायक रहेगा ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 4
धनु
आज के दिन आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा! रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी ! इस समय आपके घर मे सुकून भरा महोल रहेगा! आज के दिन किसी काम को लेकर आपकी काफ़ी तारीफ़ हो सकती है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 5
मकर
आज के दिन आपकी शारीरिक तथा मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं ! यदि आप व्यवसाय करते हैं तो व्यावसायिक दृष्टि से तनाव का माहौल बन सकता है और आज के दिन आपको कामकाज के क्षेत्रों से लाभ प्राप्त होने की संभावना अच्छी रहेंगी।
शुभ रंग – नीला
शुभ अंक - 7
कुम्भ
आज के दिन आपको परिश्रम का लाभ भी प्राप्त होगा। आपके पिताजी को इस समय आर्थिक लाभ मिलेगा। उनके चेहरे की ख़ुशी पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर बनकर दौड़ेगी ! यहाँ तक आपके विरोधी भी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे! आय प्राप्ति के नए स्रोतों का निर्माण होगा ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 4
मीन
आज आप अपनी संतान की सेहत का ध्यान रखें और उनकी ज़रुरतों को पूरा करें। छात्रों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा का सामना करना पड़ सकता है। सीनियर्स के साथ रिश्ते ख़राब हो सकते हैं ! इस समय आपके व्यय में वृद्धि होने की संभावना है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 8