

मेष
आपको आज परिवार की तरफ से किसी तरह के मतभेद या उनकी तरफ से किसी प्रकार की तकलीफ मिल सकती है । आपको स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानिया परेशानी हो सकती है लेकिन काम काज के हालात अच्छे रहेंगे।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – पीला
वृषभ
आपको अपने स्वभाव मे बेवजह का गुस्सा देखने को मिलेगा जिसके कारण किसी से मन मुटाव की स्थिति हो सकती है । कोई भी नया काम शुरू करने से पहले अपने से बड़ो की सलाह ज़रूर ले वरना नुकसान झेलने को मिल सकता है।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
मिथुन
आज आपको अपने ज्ञान और मेहनत के अनुसार अच्छे परिणाम मिलेंगे । आपको अपने शरीर मे नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा आपको अपने कार्य क्षेत्र मे लाभदायक फलो की प्राप्ति होगी ! जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा ।
शुभ अंक – 2
शुभ रंग – हरा
कर्क
आप किसी तरह की जलीय वस्तु या फिर गहरे पानी से अपना बचाव रखे । आज शरीर मे वेबजह आलस बना रहेगा। काम काज के क्षेत्र मे आपको सफलता हासिल करने के लिए अच्छी ख़ासी मेहनत करनी होगी। किसी भी प्रकार का निवेश इस समय मे ना करे।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – पीला
सिंह
आपको आदत होगी सूर्य जैसा उभरता हुआ जीवन जीने की लेकिन आपकी हो सकता है की ये आदत सामने वालों को अच्छी न लगे जिसकी वजह से कोई मतभेद उभर कर आ सकता है ! कार्य क्षेत्र मे सहयोगीयो का अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा ।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग – लाल
कन्या
आज धन खर्चे के योग निकल कर आ रहे है ! घर मे किसी तरह का कोई आयोजन हो सकता है लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. इस समय परीक्षा मे निराशा जनक परिणाम मिल सकते है
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
तुला
आपको आज अंजान व्यक्ति के सहयोग और सहायता से लाभदायक फलो की प्राप्ति होगी ! आपको स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है ! कोई भी कागजी कार्यवाही करने से पहले पूरी जांच पड़ताल करले नहीं तो मान सम्मान मे खराबी के योग बनेंगे ।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
वृश्चिक
आपके स्वभाव की वजह से किसी से मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न होगी ! परिवार मे किसी बड़े का स्वास्थ्य खराब होने की संभावना रहेगी ! अचानक से कोई दुर्घटना के योग बन रहे है इसलिए वाहन चलते समय सावधानी बरतने की जरूरत है ।
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – लाल
धनु
हर तरह के काम को पूरा करने मे आपको कठिनाइयो का सामना करना पड़ सकता है। परिवार की तरफ से मिलने वाले सुखो मे बृद्धि देखने को मिलेगी ! बड़े बुजुर्गो के मार्गदर्शन से लाभ प्राप्त होगा कुल मिलाकर दिन अच्छा रहेगा ।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – पीला
मकर
आपके मन मे एक नया उत्साह और जोश दिखाई देगा और परिवार का सुख भी उत्तम स्तर का प्राप्त होगा! आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा ! अपने गुस्से को संतुलन मे रखे अन्यथा बनते बनते काम बिगड़ने के योग बनेंगे ।
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – नीला
कुम्भ
आप पढ़ाई लिखाई से संबन्धित क्षेत्र मे अपनी मेहनत के अनुसार सफलता प्राप्त करेंगे ! आपको किसी प्रकार की प्रतियोगिता के संबंध मे कामयाबी हांसिल होगी ! यह समय आपके लिए अच्छा है इस समय का पूरा लुफ्ट उठाएँ ।
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – हरा
मीन
आपके मन मे नकारात्मक विचार जन्म लेंगे और किसी गलत कार्य की वजह से आप अपने लिए परेशानी खड़ी सकते है ! अपने हर काम को करने से पहले अपने बड़ो से सलाह ज़रूर ले। जीवनसाथी का स्वाथ्य खराब हो सकता है।
शुभ अंक – 9
शुभ रंग – हरा