

मेष
आज के दिन पूजा पाठ की तरफ ज्यादा रुझान बनेगा एकांत ज्यादा पसंद आएगा लेकिन पढ़ाई लिखाई मे ज्यादा मन नहीं लग पाएगा आज के दिन आपको स्वास्थ्य मे भी उतार चड़ाव का सामना करना पड़ेगा शरीर मे लगातार आलस्य की प्रदानता रहेगी ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अक – 3
बृषभ
आज के दिन आपको अपने काम काज के प्रति परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ! आपके कार्य के स्थल पर किसी से बेवजह बहस हो सकती है ! आज के दिन संतान की तरफ से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा !आपके स्वभाव से दूसरे लोगो को परेशानिया हो सकती है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अक – 2
मिथुन
आज के दिन आपको अपने उच्चाधिकारी से प्रशंषा मिलेगी ! परिवार की तरफ से आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आज प्रयास कर सकते है ! आज के दिन घर मे किसी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अक – 2
कर्क
इस समय आपके मन मे किसी के खिलाफ ईर्ष्या का भाव उत्पन्न हो सकता है ! आज के दिन आपके मुँह से निकला शब्द चाहे वो अच्छा हो या बुरा कारगर साबित होगा लेकिन अचानक से मूड विचलित हो सकता है और पढ़ाई लिखाई की तरफ से अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे ।
शुभ रंग – भूरा
शुभ अक – 7
सिंह
आज के दिन आपके साथ किसी अनहोनी घटना के घटित होने की संभावना है लेकिन व्यवसाय मे की गयी मेहनत रंग लेकर आएगी लेकिन सोच समझ कर ही महत्वपूर्ण निर्णय ले आवेश मे आकार कोई काम न करे ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अक – 8
कन्या
आज के दिन आपका समय परिवार के साथ अच्छा व्यतीत होगा ! इस समय मे काम काज के लिए लाभ की स्थिति बनी रहेगी कार्य के क्षेत्र मे आप अपनी खास पहचान बनाने मे सक्षम रहेंगे ! जिसका परिणाम सार्थक होगा ! यात्रा करने के योग बनते है ।
शुभ रंग – क्रीम
शुभ अक – 6
तुला
आज के दिन आपको अपने कार्यो को सिद्ध करने मे बांधा सामने आ सकती है पूरा दिन व्यस्तता मे ही बीतेगा वाणी पर विशेष रूप से ध्यान दे आपके अड़ियल स्वभाव की वजह से बनते बनते काम बिगड़ सकते है लंबे समय से फस हुआ धन वापिस आने के योग बनते है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अक – 2
बृश्चिक
आज के दिन पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। अपने जीवनसाथी को सरप्राइज़ देते रहें, नहीं तो वह ख़ुद को आपके जीवन में महत्वहीन समझ सकता है ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अक – 3
धनु
आज के दिन जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं ! गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। जो भी बोलें, सोच-समझकर बोलें। क्योंकि कड़वे शब्द शांति को नष्ट कर सकते है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अक – 6
मकर
आज के दिन अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है ! सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है । रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अक – 9
कुम्भ
आज के दिन आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।
शुभ रंग – हरा
शुभ अक – 3
मीन
आज के दिन आप एक टीम का नेतृत्व करने के लिए मज़बूत स्थिति में होंगे और लक्ष्य को पाने के लिए मिलकर काम करेंगे। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा ।
शुभ रंग – सुनहरा
शुभ अक – 1