

07 अगस्त 2021 राशिफल
मेष
आप अपनी मेहनत के द्वारा सफलता हासिल करेंगे। किसी भी मित्र या रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्य हो सकता है। लेकिन किसी भी वाद विवाद मे ना पड़े। किसी भी नए काम को करने का यदि आप सोच रहे है तो वो आपके लिए शुभ साबित होगा। शुभ रंग – हरा , शुभ अंक - 9
वृष
आज के दिन परिवार के साथ संबंध अच्छा रहेगा । यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा। कार्य के स्थान पर आपको मान सम्मान मिलेगा। वशिष्ठ अधिकारियों का साथ मिलेगा। शुभ रंग – सफ़ेद , शुभ अंक – 3
मिथुन
आज के दिन परिवार के सदस्यों की तरह से सुख ओर सहयोग मिलेगा। आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा। आपको पेट से संबंधित तकलीफ़े होने की संभावना बनी हुई है। इस समय मे आपका किसी से बिना कारण मन- मुटाव हो सकता है। शुभ रंग – पीला , शुभ अंक – 6
कर्क
आज के दिन आपके यहा कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। आपको स्वास्थ्य के संबंध मे कमी देखने को मिल सकती है। इस समय मे आपका पढ़ाई- लिखाई मे भी मन नही लग पाएगा। शुभ रंग – काला , शुभ अंक – 2
सिंह
आपके परिवार के सदस्यों के साथ किसी प्रकार के मतभेद उत्पन्न हो सकते है। इस समय मे किसी कारण आपको मान –हानि का सामना करना पड़ सकता है परिवार एवं बड़े-बुजुर्गों का अच्छा सुख प्राप्त होगा। शुभ रंग – लाल , शुभ अंक – 9
कन्या
आपके द्वारा किए गए काम मे सफलता प्राप्त होगी। आज के दिन आप अपने प्रत्येक कार्य को बहुत ही आसानी से पूरा करेंगे । आप प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त हो सकती है । आपको हर क्षेत्र मे आशानुरूप सफलता प्राप्त होगी । शुभ रंग – नीला , शुभ अंक – 1
तुला
इस समय मे आपके मन मे घबराहट रहेगी। आपके परिवार मे किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब रहेगा तथा पेट से संबंधित तकलीफ़े हो सकती हैं। शुभ रंग – क्रीम ,शुभ अंक – 2
वृश्चिक
आपके साथ कोई अनहोनी घटना घटित हो सकती हैं । इस समय मे आपके प्रत्येक कार्य मे बाधाए पेश आएंगी। इस समय मे आपके मन मे एक नया उत्साह ओर जोश दिखाई देगा। शुभ रंग – पीला ,शुभ अंक – 5
धनु
पड़ाई- लिखाई से संबंधित क्षेत्रों मे आपको अपनी मेहनत के अनुसार सफलता हासिल होगी। परीक्षा – प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त करेंगे। आज के दिन आपके व्यवहार से गुस्सा देखने को मिलेगा। इस समय मे आपको किसी कारण नुकसान हो सकता है। शुभ रंग – भूरा ,शुभ अंक – 1
मकर
आज शरीर मे बेवजह आलस बना रहेगा। इस समय मे आपको परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे उतार – चढाव देखने को मिल सकता है । आपको अपने परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे तरीके से निर्वाह करने मे मदद मिलेगी । शुभ रंग – नीला ,शुभ अंक – 2
कुम्भ
इस समय मे आपके लोगो के साथ अच्छे संबंध बन सकते है। आपको किसी भी कार्य मे सफलता मिलेगी। आज के दिन आपको हर प्रकार की यात्रा से बचना होगा नुकसान हो सकता है।
शुभ रंग – चिकबरा , शुभ अंक – 5
मीन
आज के दिन आप अपने काम को अपनी इच्छानुसार पूरा करेगे। आपके मन मे नकारात्मक विचार आ सकते है । आपके और परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल के खराबी के हालात बन सकते हैं। शुभ रंग – सुनहरा , शुभ अंक – 9