

मेष
आज आपके शरीर मे फुर्तीलापन देखने को मिलेगा। इस समय मे आपको लाभदायक फलो की प्राप्ति होगी । परिवार के किसी सदस्यो की सेहत से संबन्धित परेशानी देखने को मिल सकती है। व्यर्थ की यात्रा से बचे।
शुभ रंग – सुनहरा , शुभ अंक – 9
वृषभ
आज आपके परिवार या किसी रिश्तेदार के घर पर कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। इस समय मे आपके लोगो के साथ अच्छे संबंध बनेगे। आज आप नकारात्मक विचारो से दूर रहे अन्यथा उसका परिणाम आपके स्वास्थ्य पर बुरा पड़ेगा।
शुभ रंग – हरा , शुभ अंक – 6
मिथुन
आपको स्वास्थय के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज के दिन शरीर मे आलस्य बना रहेगा। किसी बचपन के मित्र से आपकी मुलाक़ात हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के साथ घूमने का आनंद लेगे।
शुभ रंग – पीला , शुभ अंक – 7
कर्क
आज के दिन आपको किसी व्यक्ति के कारण परेशानी उठानी पड़ेगी परिवार की सदस्य को स्वास्थ्य के संबंध में कुछ दिक्कत पेश आ सकती हैं इस समय में किसी कारण आपको मानहानि का सामना करना पड़ सकता है।
शुभ रंग – लाल , शुभ अंक – 6
सिंह
आज के दिन परिवार के सदस्यों के साथ आप के किसी प्रकार के मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। किसी व्यक्ति के सहयोग और सहायता से आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्त होगी परिवार में समय बिताने के लिए आज का दिन अच्छा है। शुभ रंग – संतरी , शुभ अंक – 6
कन्या
आप सभी कार्यो मे सफलता प्राप्त करेंगे । आज के दिन स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधानी रखने की आवश्यकता है वरना किसी प्रकार की बीमारी आपको घेर सकती है। शरीर मे आलस्य न पनपने दे।
शुभ रंग – आसमानी , शुभ अंक – 9
तुला
आपमे आलस्य जैसी भावना रहेंगी इस समय आप अपने किसी उद्देश्य में सफल होंगे आज के दिन आपका परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा । आपका परिवार के तालमेल में बढ़ोतरी करने के लिए समय अच्छा है।
शुभ रंग – लाल , शुभ अंक – 4
वृश्चिक
आपको परिवार का सुख भी उत्तम स्तर का प्राप्त होगा। इस समय में आपके मन में एक नया उत्साह और जोश दिखाई देगा। इस समय में आप नवीन कार्यों का संपादन करने की सोच रहे हैं तो उसमें आपको सफलता रहेगी ।
शुभ रंग – महरून , शुभ अंक – 5
धनु
आज किसी दूर के रिश्तेदार के यहा पर मांगलिक कार्य हो सकता है। इस समय मे आपको धन से संबन्धित परेशानी हो सकती है। आज आप परिवार की सारी जिमेदारी अच्छे से निभाएंगे ।
शुभ रंग – पीला , शुभ अंक – 7
मकर
आज आपको किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है यदि आप किसी प्रकार की यात्रा के बारे मे सोच रहे है तो टाल दे अन्यथा नुकसान होगा। व्यर्थ के खर्चो से बचे। परिवार मे समय आपका अच्छा व्यतीत होगा।
शुभ रंग – गुलाबी , शुभ अंक – 3
कुम्भ
आज दांपत्य जीवन को लेकर भी स्थितियाँ सामान्यत: शुभ रहने वाली है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने की संभावना है। अचानक किसी तरह के प्रॉपर्टी इत्यादि से लाभ प्राप्त होने की भी उम्मीद है। इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा । शुभ रंग – महरून , शुभ अंक – 5
मीन
यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको पद पोजीशन प्राप्त होने की संभावना अच्छी है। घरेलू कार्यों के साथ-साथ बाहर के कामकाज में बेहतर स्थिति हो सकती है तथा धन लाभ प्राप्ति के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
शुभ रंग – पीला , शुभ अंक – 9