

मेष
आज ज्यादा नशे के सेवन से बचे साथ ही कारोबार मे हानी हो सकती है ! स्वभाव मे तनाव देखने को मिलेगा ! लेकिन योजनाए बनाने के लिए समय अनुकूल रहेगा ! परिवार मे तालमेल खराब होने की संभावना है बे वजह की बातों से दूरी बनाए और दूसरों के प्रति ईमानदार रहे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 2
वृषभ
इस समय परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थय खराब होने की संभावना है। मन मे आलस्य की प्रदानता रहेगी कुल मिलकर समय सामान्य रहेगा भाई बंधुओं से मन मुटाव होने की संभावना रहेगी !पढ़ाई लिखाई मे मन नहीं लगेगा।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 4
मिथुन
बहुत समय से बन रही योजनाओ मे सफलता प्राप्त होगी ! सामाजिक गतिविधियों मे भाग लेने से यश की प्राप्ति होगी ! आपके शुभ चिंतक आपको उपहार दे सकते है ! परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए समय सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 6
कर्क
आज के दिन आप किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है। अचानक से किसी लाभ की प्राप्ति हो सकती है घर मे किसी तरह का आयोजन हो सकता है खर्चो पर संतुलन बना कर रखे।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 3
सिंह
आज के दिन स्वास्थ्य से संबन्धित परेशनीय हो सकती है ! कोई करीबी आपका दिल दुखा सकता है ! गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे ! अनावश्यक यात्राए हो सकती है ।
शुभ रंग – महरून
शुभ अंक - 7
कन्या
आज का दिन मौज मस्ती का बीतेगा ! स्वादिष्ट भोजन का लुफ्ट उठाएंगे ! आपके अंदर जोश और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए समय अनुकूल रहेगा ! लंबे समय से चलते आ रहे विवादो से छुटकारा मिलेगा समय अच्छा बीतेगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 5
तुला
आज के दिन आपके द्वारा दी गयी सलाह दूसरों के काम आएगी ! कार्य क्षेत्र मे बृद्धि होगी स्वास्थ्य मे थकान के कारण तनाव देखने को मिलेगा ! घर मे सुख का महोल मिलेगा विदेश से कोई अच्छी खबर आ सकती है ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 7
बृश्चिक
आज किसी अंजान व्यक्ति के कारण धोखा मिल सकता है ! तो किसी पर भी भरोसा करने से बचें ! प्रेम संबंधो मे खटास नजर आ सकती है ! शेयर बाज़ार मे निवेश करने से बचें ! आर्थिक हानी उठानी पड़ सकती है! विध्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 3
धनु
जमीन और वाहन के दस्तावेजों को संभालकर रखे ! किसी तरह की हानी उठानी पड़ सकती है ! कार्य के क्षेत्र मे खुशनुमा महोल रहेगा ! लेकिन महत्वपूर्ण कामों को करने के लिए समय अनुकूल नहीं है ! घर मे तनाव का महोल निकाल कर आ सकता है ! बेवजह की बाटो से दूरी बनाए ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 8
मकर
कारोबार मे उन्नति के योग बनते रहे है ! नए कारोबार मे निवेश करने के लिए समय अनुकूल है ! लेकिन परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएँ ! परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा ।
शुभ रंग – काला
शुभ अंक - 6
कुम्भ
आज के दिन आपकी बोली दूसरों को प्रभावित करे ! बाहर के लोग आपसे प्रभावित होंगे ! प्रेम संबंध रिश्तेदारी मे बदल सकते है ! व्यापार मे नए संपर्क स्थापित होंगे ! कठिन कार्यो को करने मे रुचि बढ़ेगी ! जिसमे की कई हद तक सफल भी होंगे ।
शुभ रंग –आसमानी
शुभ अंक - 3
मीन
आज किसी बाहरी व्यक्ति के हित मे कोई गवाही न दे ! क्षमता से अधिक काम करना सेहत से संबन्धित खरबिया दे सकता है ! बाहरी लोग अपनी गलतियों के लिए आपको जिम्मेदार मान सकते है ! ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्त होने की साम्भावना है ।
शुभ रंग – गुलाबी
शुभ अंक - 4