


मेष राशि –
आज के दिन आपका अपने परिवार वालों के साथ किसी बात को लेकर मन-मुटाव हो सकता है । आपके द्वारा किये हुए काम का श्रेय कोई और ले सकता है । आज के दिन अपने आप को शांत रखे तथा अपने स्वस्थ्य का ख्याल रखे ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 1
वृषभ राशि –
आज के दिन आप सकारात्मक सोच के साथ अपने सभी कार्यों को सिद्ध करने में सफल होंगे । काम-काज के दृष्टिकोण से आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । यदि आप किसी से प्रेम विवाह करने चाहते है तो आज परिवार से सहमति मिल सकती है ।
शुभ रंग – क्रीम
शुभ अंक - 2
मिथुन राशि –
आज के दिन परिवार का माहौल अच्छा रहने से आपका मन प्रसन्न रहेगा । आपमे किसी नए काम को लेकर आत्मविश्वास में वृद्धि होगी । अपने जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाकर रखें । आज के दिन मित्रों से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक - 3
कर्क राशि –
आज के दिन रियल स्टेट से जुड़े हुए जातकों को कोई बड़ी खबर मिल सकती है । आज के दिन पैसा निवेश करने से धन हानी हो सकती है । आपकी माता को स्वास्थ्य से संबन्धित परेशानियों का समना करना पद सकता है । आज के दिन काम-काज का दबाव होने के कारण तनाव से गुजरना पड़ सकता है ।
शुभ रंग – सफ़ेद
शुभ अंक – 4
सिंह राशि -
इस राशि के जातक अगर किसी नए प्रोजेक्ट में काम शुरू करना चाहते है तो उनके लिए समय अनुकूल है । आपने मित्रों के साथ अपने संबंध अच्छे रखे क्योंकि उनसे आपको सहयोग की प्राप्ति हो सकती है । आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है ।
शुभ रंग – केसरिया
शुभ अंक - 5
कन्या राशि –
आज के दिन कुछ इनोवेटिव आइडियास आपकी प्रशंसा कराएंगे । आज के दिन आप अपनी मेहनत व बुद्धि के बलबूते कठिन समस्या को सुलझाने में सफल होंगे । व्यवसाय करने वाले जातकों को आज के दिन आर्थिक लाभ होने की संभावना है ।
शुभ रंग – हरा
शुभ अंक – 6
तुला राशि –
आज आप अपने कार्य के स्थान पर परिवर्तन कर सकते है लेकिन यह निर्णय सोच समझकर लेने की जररूरत है । आज के दिन करियर में बहुत अच्छे मौके मिलने के योग्य है । घर का वातावरण अच्छा रहेगा । नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बना कर रखें ।
शुभ रंग – रेशमी सफ़ेद
शुभ अंक – 7
वृश्चिक राशि –
आपके द्वारा की गयी कार्य क्षेत्र में मेहनत आज आपको सफलता दिलाएगी और आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी । अनावश्यक यात्राओं से बचने का प्रयास करें तथा भाई बहनों से अच्छे संबंध बनाकर रखेँ ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक - 8
धनु राशि –
जो लोग व्यापार करते है उनके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहेगा । जो छात्र किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है । धार्मिक कार्यों की तरफ रुझान बढ़ेगा । स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक - 9
मकर राशि –
कार्य क्षेत्र के अंदर आपको मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा जीवनसाथी की तरफ से कोई तोफा प्राप्त कर सकते है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा । कार्य क्षेत्र में आपको अपनी मेहनत के अनुसार लाभ प्राप्त होगा लेकिन आज का काम कल पर ना छोड़े ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक - 9
कुम्भ राशि –
धन-संपत्ति के मामलों में यदि कोई विवाद चल रहा है तो आज आप कुछ राहत महसूस करेंगे । कार्य-स्थल पर अधिकारी वर्ग के लोग आपके समर्थन में रहेंगे । संतान की तरफ से आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी ।
शुभ रंग – आसमानी
शुभ अंक – 10
मीन राशि –
किसी नए तरीके का व्यपार शुरू करने के लिए आज के दिन आप योजनाएँ बनाए सकते है परंतु आर्थिक निवेश करने से पहले सतर्कता बरतें । स्वास्थ्य की तरफ से चिंतित रहेंगे । आज के दिन मसालेदार भोजन से परहेज रखें । यदि भूमि में निवेश करने की सोच रहे है तो जल्दबाज़ी ना करें ।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 12