

मेष
आपको हर काम बड़ा ही सोच समझकर करना चाहिए क्यूंकी आज आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको परेशानिया देखने को मिलेगी। परिवार मे समय व्यतीत करने के लिए आज का दिन अच्छा है। लेकिन व्यर्थ के खर्चो पर अंकुश लगाए। शुभ रंग – गुलाबी , शुभ अंक - 5
वृष
आज आपको कार्य व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थितियाँ देखने को मिल सकती हैं ! करियर के दृष्टि से तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होंगी परंतु लाभ प्राप्ति के दृष्टि से ये समय अच्छा ही रहेगा और इस समय भाग्य आपका साथ देगा जिससे आपके आर्थिक मामले में वृद्धि होगी। शुभ रंग – लाल , शुभ अंक - 2
मिथुन
किसी तरह के विवाद से बचने का प्रयास करें या गलत संगठनों से दूर रहें ! आपके कुछ अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं! यदि आपने किसी को धन दिया हुआ है तो उसे प्राप्त किया जा सकता है ! अनावश्यक यात्राओं से बचने का प्रयास करें ! जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने की संभावना है !
शुभ रंग – हरा , शुभ अंक - 3
कर्क
आज़ आपका जीवन अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने की संभावना है! शत्रु पक्ष सामान्य स्थिति में रहने वाला है ! यदि आप पर किसी तरह का कोई तनाव या मुकदमा कोर्ट में चल रहा है तो इस समय में उसे सुलझाया जा सकता है। संतान पक्ष तथा प्रेम संबंध के मामले में स्थितियाँ अच्छी रहने वाली हैं।
शुभ रंग – लाल , शुभ अंक - 4
सिंह
आज आपको हर प्रकार की सफलता प्राप्त हो सकती है यदि आप राजनीतिज्ञ हैं तो राजनीतिक लाभ प्राप्त होने की संभावना बन रही है। आपको वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होने की संभावना है! माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे तथा समय के अनुसार आपको उनका सहयोग भी प्राप्त होगा।
शुभ रंग – महरून , शुभ अंक - 6
कन्या
यदि आप नौकरी करते हैं तो पद पोजीशन प्राप्ति का योग बन रहा है। इस में प्रयास करने से अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। मित्रों का सहयोग प्राप्त होने के साथ-साथ आपके कर्मियों से भी सहयोग प्राप्त होने की संभावना है। अतः अपना प्रयास अच्छी उन्नति के लिए करते रहें।
शुभ रंग – 3, शुभ अंक - 8
तुला
आज़ माता-पिता से संबंध अच्छे रहेंगे तथा समय के अनुसार आपको उनका सहयोग भी प्राप्त होगा ! परंतु माता-पिता को लेकर गंभीर रहने की कोशिश करें ! यदि आप व्यापार करते हैं तो काफी अच्छा मुनाफा प्राप्ति का योग बन सकता है। शुभ रंग – गुलाबी , शुभ अंक – 2
वृश्चिक
आपका आत्मविश्वास प्रबल रहेगा ! कामकाज के क्षेत्रों में वृद्धि देखने को मिलेगी ! आप जहां भी प्रयासरत होंगे, वहां पर कामयाबी अच्छी प्राप्त हो सकती है! आप एक सुलझे हुए व्यक्ति की तरह कार्य करने वाले होते हैं ! आप हमेशा हर चीज में संतुलन बनाकर चलने वाले होते हैं। जो आगे चलकर काफी कारगर साबित होगा।
शुभ रंग – लाल , शुभ अंक - 9
धनु
आज पद पोजीशन प्राप्ति के लिहाज से भी स्थिति अच्छी रहने वाली है ! यदि आप किसी तरह की कोई तैयारी कर रहे हैं और अच्छे पोजीशन प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं तो आपको कामयाबी मिलने की संभावना है! शारीरिक प्रयास से अच्छी सफलता प्राप्त होगी। शुभ रंग – पीला , शुभ अंक - 6
मकर
आको आज भूमि वाहन इत्यादि की सुख सुविधा प्राप्त होगी ! समाजिक मान सम्मान प्राप्त होने की भी संभावना बन रही है! आप अपने मन के अनुसार कार्य करना पसंद करते हैं इसलिए सबके साथ आप अच्छा संबंध बना पाने में सफल हो जाते हैं। शुभ रंग – नीला , शुभ अंक - 9
कुम्भ
आज आप किसी भी तरह के विवादों से बचने का प्रयास करें और राह में आ रही हर तरह की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न करें। बाहर की यात्रा का योग अच्छा बन रहा है। यदि इसमें कोई यात्रा करना चाहते हैं तो वह सफल हो सकता है। शुभ रंग – काला , शुभ अंक - 2
मीन
आर्थिक स्थिति के नज़रिये से आज का दिन बहोत अच्छा जाने वाला है इसलिए अपना पूरा प्रयास करें आर्थिक लाभ पर पूरा जोर देते हुए अपने कामकाज को बेहतर दिशा देने का प्रयत्न करें ! जिससे समय के अनुसार आपको अच्छी सफलता प्राप्त हो सके। शुभ रंग – आसमानी , शुभ अंक - 6