ए आर रहमानका राशिफल :-
राहु पाचवे भाव में होने के कारण पिता के सुखों को ख़राब किया साथ ही 9 - 10 साल में ही पिता को समस्यां उत्पन्न कराई इनको जीवन में कामयाबी तब मिली जब बुध की महादशा का आरम्भ इनकी कुंडली में हुआ ( 1994 - 2011) क्योकि बुध, सूर्य की युति लग्न में होने के कारण मीठी वाणी प्राप्त की व नेक राह पर चलने का काम किया। 2011 के समय ने उनके जीवन में कामयाबी के दौर को आगे बढ़ाया। इनकी जन्मकुंडली के 11वें घर में चंद्रमा- केतु के मेल ने इनके जीवन में लाभ की कमी का काम किया और मन, घर की सुख शांति की भी ख़राब करने का काम किया। साथ ही इसी ग्रह दशा के कारण इनकी माता का स्वास्थ्य भी ख़राब रहा। इस दशा ने (2014 - 2015) इनको अपने स्वास्थ्य व मान-सम्मान की कमी का सामना करना पड़ा होगा। परंतु शुक्र की आने वाली दशा 2018 - 2038 तक इनके जीवन में रहेगी। शुक्र कला क्षेत्र में प्रसिद्धि करवाएगा परंतु इनके स्वास्थ्य में कमी के हालात में कमी के हालात देखने को मिलेंगे।