आमिर खानका राशिफल :-
आमिर खान को बाल्य अवस्था में यह बिलकुल भी ज्ञात न था कि आने वाली बुध की महादशा सन् (1969 -1986) तक उनके जीवन में एक नया पड़ाव लेकर आएगी, क्योकि जन्म कुंडली में दूसरे घर में बैठा बुध इंसान को मीठी वाणी , संगीत प्रेमी तथा 34 साल के बाद अपनी मेहनत से अमीर बनाता है तथा इसी दशा के अंतर्गत सन् (1973 से 1975) में शुक्र की अंतरदशा आई जिसने उनके चाचा का सहयोग प्राप्त करते हुए फिल्म "यादो की बारात" में अभिनय किया। इसी दौरान अभिनेता आमिर खान का अभिनय व्यवसाय शुरू हुआ परंतु लग्न में बैठे सूर्य व शुक्र, शनि की युक्ति ने प्रेम सम्बन्ध में पड़ने के लिए प्रेरित करती हुए सन्(1986) शनि की अंतर दशा में उनका विवाह सम्पन करवाया परंतु उनकी जन्म कुंडली के अनुसार उनका विवाह अगर 25 वे वर्ष से पहले होता तो उनका वैवाहिक जीवन कभी सुखमय नहीं हो सकता था और यही हुआ। इस योग ने उनका विवाह 21 वे साल में सम्पन करवाया और सन् (2002) में उनका तलाक हुआ।
इसी दौरान केतु की दशा सन् (1986 से 1993) तक पुत्र का सुख और अपने काम काज का सुख प्राप्त करवाया। परंतु आने वाली दशा आमिर खान के लिए अपने निजी जिंदगी के लिए कतई अच्छी नहीं थीं। यह दशा शुक्र की है जोकि सन् ( 1993 से 2013 ) तक रही तथा इस दशा ने उनकी सेहत, आँखों के रोग, त्वचा के रोग व मान सम्मान और सुखों की कमी का एहसास करवाया तथा सन् (2000 - 2003) उनकी अपनी नीजि जिंदगी के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं थीं क्योकि यह शुक्र के अंदर राहु का अरसा था जिसने घर की सुख शांति में आग लगाने का काम किया और इसी दौरान उनका तलाक हुआ।