अली ज़फ़रका राशिफल :-
इनकी जन्मकुंडली में सूर्य, बुध के मेल ने इनके जीवन में कला के क्षेत्र में सफलता प्रदान करते हुए इनकी गायक व अभिनय से जुड़ने का काम किया तथा साथ ही साथ आगे बढ़ने का हौसला भी प्रदान किया परन्तु यह योग इन्सान को काबिल होने के बावजूद सिफारिश का सहारा व किसी की मदद लेकर आगे बढ़ने का सुख प्रदान करता है तथा इनकी जन्मकुंडली के अनुसार इनको नाभि से नीचे के रोग व पेट की समस्यां व त्वचा के रोगों की समस्यां बनाता है। इनकी जन्मकुंडली के अनुसार व एक कामयाब गायक तो जरूर बन सकते है परन्तु अभिनय के क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही साथ अपने जीवन में इर्षा व घमंड की भावना रखेंगे तो अपना नाम प्रसिद्ध करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और आज की दशा के अनुसार 2019 तक अनेक विचारों का आगमन अवश्य होगा परंतु उस पर उपलब्धियां प्राप्त होंगी।
अली ज़फ़र की कुंडली के अनुसार गुरु, मंगल ने इनको संस्कारों में रहना व दूसरों के प्रति आदर और सम्मान करना तथा स्वम की मेहनत से आत्म निर्भर बनाया परंतु इनके 11 वे भाव में बैठे चंद्र, शुक्र के मेल ने इनके अंदर घमंड की भावना भी पैदा की तथा इस योग में माता पिता व जीवन साथी को अनेक दुःख तकलीफों का सामना करना पड़ता है तथा साथ ही साथ इनकी माता को विवाह के बाद सेहत व घर की सुख शांति, मन की सुख शांति, रुपये पैसे का सुख व जीवन साथी के सुखों में कमी के हालात भी पैदा करता है।