अमित साधका राशिफल :-
इस दशा में इनके शुरूआती पढ़ाई-लिखाई के बारे में कहा जाऐ तो इन्होने 12 वीं के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी और एक्टिंग में शुरू से ही रूची होने के कारण एक्टिंग सीखने के साथ-साथ नीरू बाजवा के साथ प्यार में पड़ गये। इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 2002 में टी. वी. शो, ( स्टार प्लस ) के ‘‘ क्यों होता है प्यार ‘’ से की इस शो से दर्शको ने इनके अभिनय को खूब पसन्द किया इसके बाद ये जाने-माने शो (बिग-बाॅस) सीजन में नजर आ चुके है।
ये 2006 में 27 जून 2006 से 26 जून 2023 तक बुध की दशा का आगमन इनके जीवन में रहेगा। इस दशा के अन्तर्गत साल 2010 में बाॅलीवुड जगत में अपने कैरियर की शुरूआत फिल्म फूंक से की उस समय बुध की महादषा के अन्तर्गत शुक्र की महादशा का आगमन चल रहा था। इसके बाद 2013 में सूर्य के अन्तरदशा में फिल्म ( काई पो चे ) में अभिनय किया। इन्होंने शादी नहीं की लेकिन ये एक लम्बे समय के रिलेशन में नीरू बाजवा के साथ रह चुके है।