अन्ना हजारेका राशिफल :-
राहु (1973-1991) राहु की इस महादशा में इन्होंने 1980 में गांव की समस्याओं पानी, खाद्य, और बिजली के लिए काम किया। जिसके लिए इन्हें पुरस्कार भी मिला, साथ ही इन्होंने उच्च के गुरू की वजह से गांव के नाम अपनी जमीन का कुछ हिस्सा कर दिया। साथ ही इस महादशा के दौरान इस समय इनके प्रयासों से देश भर में सूचना का अधिकार और कई तरह की समीतियों का गठन किया गया। इसी महादशा में शनि के साथ मित्र ग्रहों के आगमन के कारण इन्हे एक नयी पहचान देश में बना ली और अन्ना के नाम से चर्चित रहें।
सूर्य (1950-1956) इस महादशा के दौरान ये आर्मी में शामिल हुए। सूर्य में मंगल की दशा में ये अपने दम पर आर्मी में कई साहसपूर्ण देश हित के कार्य किऐ। सूर्य की इसी महादशा में इनके कामकाज और देश सेवा के कार्यो से ऊचाईयां मिली। और इसी वजह से उच्च के शुक्र की वजह से शनि के वैराग्य ने इनमें आजीवन देश को समर्पित कर दिया और देश के हित मे कई कार्य किए। चन्द्र (1956-1966) इस दौरान ये नौकरी पर ही थे और युद्ध मे सहयोग दिया। मंगल (1966-1973) इस महादशा में इन्होंने कई तरह के युद्ध में शामिल होने से इन्होंने एक बार मौत से सामना हुआ क्योंकि मंगल के प्रभाव के कारण और उच्च कें शुक्र की वजह से ये बाल-बाल बच गए ।