अर्जुन कपूरका राशिफल :-
इनकी कुंडली में शुक्र + राहु के योग के अनुसार इनके जीवन में खर्चों की मात्रा बनी रही साथ ही साथ संस्कारों से भटकने का भी काम करवाता है।
इनके कैरियर की शुरुआत सन् 2012 में राहु की महादशा में आरम्भ हुई परंतु सूर्य 10 वे घर में बैठे होने के कारण इनको जीवन में संघर्ष व सिफारिशों का भी साथ लेना पड़ा तथा इसी के चलते इनके जीवन में आज की दशा के अनुसार उनके जीवन में स्थिरता बनी रहेगी साथ ही साथ खर्चो की अधिकता रहेगी।