अरविंद केजरीवालका राशिफल :-
साथ ही बुध और बृहस्पति देव की अच्छी स्थिति मे होने के कारण उनको शिक्षा के क्षेत्र मे कोई परेशानी नहीं हुई ! अरविंद जी की जनमकुंडली मे कर्मस्थान मे बैठे सूर्य के कारण वो अपने जीवन मे सदैव कर्मशील रहे ! और यही कर्मठता को उन्होने अपना उद्देश्य बना लिया ! अरविंद जी की की जनमकुंडली मे जसे ही राहू की महादशा 1992 आई वासे ही उनके जीवन मे काफी बदलाव नज़र आए क्योंकि राहू लाभ स्थान मे स्थित है ! अरविंद जी की जनमकुंडली मे सूर्य मंगल की युति और साथ मे उछ राशि मे बैठे गुरु के कारण उनको सरकारी नौकरी के काफी अछे सुख प्राप्त हुई ! अरविंद जी की जनमकुंडली मे गुरु की महादश के आगमन से उनका ध्यान सेवा और नरमदिली के योग बनाए ! गुरु मे गुरु की महादशा मे ही उन्होने राजनीति मे प्रवेश किया ! लेकिन अरविंद जी की जनमकुंडली मे चन्द्र शनि के मेल होने के कारण बार बार मान सम्मान खराब होता रहा ! लेकिन जैसे ही गुरु मे बुध की महादश उनकी कुंडली मे आयी क्यूंकि अरविंद जी की जनमकुंडली मे बुध शुक्र के मेल के कारण राजनीति मे उच्च पद की प्राप्ति हुई ! अरविंद जी की जनमकुंडली मे अभी का भी समय गुरु मे शुक्र के अंतसरचन के कारण और साथ मे उसके शत्रु गुरु के साथ विराजमान होने के कारण ये समय राजनीति मे अच समय नहीं है हो सकता है की उनको इस समय निराशा का सामना करना पड़ेगा ! इसी योग के यदि उपाय हो जाए तो ये साम्य काफी अच्छा फल देगा ! अरविंद जी की जनमकुंडली मे गुरु मे सूर्य का समय आयेगा 2020- 2021 उनके राजनीति के अच्छे परिणाम मिलेंगे ! शुभ रत्न - माणिक्य