इशांत शर्माका राशिफल :-
राहु (2007-2025) :- राहु की महादशा ने इन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया। इस महादशा के दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए काफी अच्छे गेंदबाज रहें। कई प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के हाथ-पांव अपनी तेज गेंदबाजी के फुलायें। ये कई प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त ही। इनकी गेंदबाजी की किस्से काफी फेमस हुए, साथ ही ये कम उम्र के सबसे तेज 5 वें भारतीय गेंदबाज बनें। राहु का संबंध चौथे घर से हैं तो इनके परिणाम संबंध अर्थात शादी के बंधन में शनि और राहु के अंतर्गत ये विवाह संबंध में बंधे। साथ ही राहु में बुध के मेल और भाग्येश चंन्द्र का शुक्र के साथ युति की वजह से मिडिया पर कई तरह के विज्ञापन के अध्ययन से आय के स्त्रोत प्राप्त मिलें। साथ ही आई. पी. एल. और अन्य खेलों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिसकी वजह से इनको शाहरूख खान जैसे स्टार ने अपने आई. पी. एल. में काफी ऊँची और मॅंहगी रकम पर खरीदा था। इन्होने 2014 में राहु में शनि के अन्तर के वक्त शानदार सर्वश्रेश्ठ परफ़ोर्म किया। साथ ही इन्होने देश के युवाओं के दिल पर एक गहरी छाप छोड़ी।
मंगल ( 2000-2007) :- मंगल की इस महादशा में इन्होंने मंगल के ही क्षेत्र जैसे कि खेल-कूद और शारीरिक क्षमता के कामों में महारर्थी बना दिया, साथ ही खेल क्षेत्र में इनके मार्ग प्रशस्त किए इसी महादशा के अन्तर्गत इन्होनें कई तरह के एक दिवीसय मैंचो में भाग लिया। इस महादशा के दौरान कई उच्च स्तर के खिलाड़ियों से इनका संबंध बने थें, साथ ही इनको देश में पहचान मिली। इस मंगल की महादशा में इन्हें बाहरी विदेशी दौरे में भेजा और साथ ही कई बार चोटिल भी हुए।