जूही चावलाका राशिफल :-
जूही चावला की कुंडली के अनुसार इनका जीवन काफी सुखमय व्यतीत नहीं हुआ है परंतु अपने पिता के सहयोग के कारण इनके जीवन में कामयाबी का दौर हासिल हुआ तथा काफी मेहनतों के बाद अपनी 16 साल की उम्र से ही अपने घर के लिए काम करना शुरू किया और अपने 21 साल की उम्र तक अपनी कला क्षेत्र में कामयाबी में कदम रखे। इनकी कुंडली में राहु चौथे भाव में होने के कारण ऐसे इन्सान जब भी घर के अंदर तोडा फोड़ी करवाते है व खरीदते है तभी घर के अंदर की सुख शांति खराब करता है।
इनकी जन्म कुंडली में शुक्र को खराब स्थिति रहने के कारण जीवन के कला क्षेत्र में अनेक परेशानी का सामना करना पड़ा तथा शुक्र की महादशा ने 1995 से 2015 तक इनके जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति पैदा की तथा गृहस्थ जीवन में भी खराबी पैदा की परंतु आज की दशा के अनुसार जोकि सूर्य की है सन् 2021 इनके जीवन में काम की स्थिति को बढ़ाने व अपने मुताबिक चलने का हौसला कायम कराएगी और स्वास्थ भी ठीक रहेगा परन्तु मई 2016 से अप्रैल 2017 तक इनके पिता के स्वास्थ्य की खराबी कर सकती है। इनके बाद 2018 - 2019 तक इनके खर्चे बढ़ने के कार्य करेगी।