कादर खानका राशिफल :-
जब चन्द्र की दशा 1964 में प्रारंम्भ हुई उस समय कादर ने 1970 से लेकर 1975 तक मुम्बई की न्दपअमतेपजल में पढ़ाया। कादर ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें। इसी बीच इन्होंने वार्शिक उत्सव में एक खेल में हिस्सा लिया और मिस्टर दिलीप कुमार ने ना केवल खेल देखा बल्कि उन्होने अपनी अगली 2 फिल्मों के लिए साईन भी कर लिया। जैसे ही चन्द्र की दशा का अंतिम दौर आया तब चंन्द्र के 9 वें घर में बैठ कर शुक्र को प्रभावित करते हुए इन्हें फिल्म इंडस्ट्रीज की ओर धकेला।
1973 में इन्होने अपनी पहली फिल्म दाग में काम किया और यह सिलसिला चलात रहा। यह समय मंगल का था। जिसके कारण अपनी मेहनत के कारण बुलंदियों पर पहुचें। इनकी पत्नि का नाम अजरा खान है। शादी के बाद इन्होने अपने फिल्मों के जरिये काफी नाम कमाया, कादर खान ने 450 फिल्मों से भी अधिक काम-किया हैं, और 250 से ज्यादा डायलोग लिखें। जैसे ही शनि की दषा का आगमन 2015 में हुआ तब शनि के प्रभाव के कारण और घुटनों से सम्बन्धित समस्याओं से घिर गये और तबीयत खराब होने के कारण कई तरह की अफवाओं का सामना करना पड़ा जिसमें उनके मरने की खबर भी शामिल है, आगे चलकर यह दशा इनको 2034 तक प्रभावित करती रही और मानसिक परेषानियों का सामना करना पड़ सकता है।