कंगना रनौतका राशिफल :-
उनकी जन्मकुंडली मे शनि के घर मे बैठे सूर्य इसी समय बदनामी का भी योग बनाते है वो चाहे प्रेम प्रसंग को लेकर हो सकता है चाहे बोले हुए शब्दो को लेकर हो सकता है। इस लिए थोड़ा सोच समझ कर ही किसी बात को बोला जाए अथवा मान हानी का सामना करना पड़ सकता है। कंगना राणावत की जनमकुंडली मे 2008 से चंद्रमा का समय आया जोकि काफी सफल साबित हुआ। यह समय उनको प्रेम के मामलो मे काफी परेशान करने वाला रहा। जैसे ही 2008 मे मंगल की महादशा का आगमन हुआ कंगना राणावत ने अपनी एक नई पहचान बनाई एतिहासिक फिल्म बनाकर उन्होने अपने आलोचको से भी तरीफे पाई। लकीन अप्रैल 2019 से मई 2020 तक मंगल मे राहू का अंतर समय चला जोकि सामाजिक तौर पर काफी परेशानी भरा रहा अपनी बोली के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा यह नुकसान मानसम्मान का और साथ ही पैसे का भी था कोर्ट कचहरी के योग भी बने जोकि मानसिक तौर पर भी काफी परेशान करने वाला था । मई 2020 से मंगल मे गुरु का अंतर समय चल गया है जोकि इनको अप्रैल 2021 तक प्रभावित करेगा गुरु सूर्य की युति सरकार की तरफ से सहयोग तो देगी अचानक लेकिन दुश्मन के सामने आ जाने का योग भी बनाएगी। इसलिए यह साल बहुत ही ध्यान से और हालात को देखते हुए किसी भी विषय पर अपनी राय दे अन्यथा मान सम्मान और धन दोनों का नुकसान उठाना पड़ सकता है। कामकाज के मामले मे आने वाला समय काफी बेहतर है यदि लाल किताब के उपाय सही समय पर कर लिए जाए तो कई बुरे योग टल जाएगी जिससे वह हर तरह के नुकसान से बच सकती है।