करीना कपूरका राशिफल :-
करीना कपूर को स्वं की जिन्दगी में खर्चों की अधिकता व घूमने फिरने का शौक रहा तथा उनके खर्चे भी अधिक रहे। यह थोड़ा इसलिए रहा क्योकि इनकी जन्म कुंडली में शुक्र - राहु के मेल ८ वे घर में इनको मौज मस्ती व शौक प्रदान किये।
इनकी जन्म कुंडली में बैठे 10 वे घर में सूर्य, शनि व बुध के मेल में इनको काम काज व अपने पिता के सुखो में खराबी का सामना करवाया साथ ही स्वभाव में गुस्सा व चिड़चिड़ापन की स्थिति भी पैदा कराई।
करीना कपूर के जिंदगी में मान सम्मान व पिता के सुखों में बढ़ोतरी तब हुई जब गुरु की महादशा उनके जीवन में लगी तथा संस्कारों में रहकर व अपने घर - परिवार से जुड़कर इन्होंने अपने कैरियर पर काम किया व सफल अभिनेत्री का मुकाम भी पाया साथ ही साथ बुध की उत्तरदशा में एक विवाह सम्पन हुआ परंतु आज की दशा के अनुसार इनकी शारारिक समस्याओं से ग्रस्त होना पड़ सकता है। ( 2017 जुलाई तक ) क्योकि शुक्र की अंतर्दशा और राहु का सहयोग जीवन में शारीरिक कमजोरी व चर्म रोग की समस्या पैदा करता है परंतु जुलाई 2017 के बाद इनके जीवन में फिर से प्रसिद्धि, यश और मान सम्मान प्राप्त हो सकता है तथा सन् 2018 - 2019 माता व स्वयं को मानसिक व धन सम्बंधित परेशानियों का सामना करवा सकता है।