कैटरीना कैफ़का राशिफल :-
2004 में सलमान खान के साथ रिश्ते की अफवाहें उभरी जो रिश्ता 6 साल तक चला और 2010 में यह रिश्ता टूट गया, अगस्त 2013 में इनका रिश्ता रणवीर कपूर के सामने आ गया और इनका ब्रेकअप 2017 में हो गया। कैटरीना सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्रीयों में से एक हैं। ऐसा अनुमानित किया गया है कि एक फिल्म के लिए 5.5 - 6 करोड़ लेती है। और वो 2013 में कमाई करने के मामलें में अभिनेत्रियों में दूसरे स्थान पर रहीं।
2004 में गुरू की दशा में इन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत की जो कि गुरू की दशा होने के कारण इनका कैरियर कुछ खास आगे नहीं बढ़ा । 2007 के बाद जब गुरू की अंतर्दशा बदलने के बाद इनके कैरियर को काफी अच्छी सफलता मिली। इन्होंने 1 साल में कई फिल्मों में एक्टिंग की जिसमें काफी सफलता मिली और 2009 में न्यूयार्क फिल्म में काम किया और सफलता हासिल की, इस फिल्म मे कैटरीना को फिल्म फेयर में सर्वश्रेश्ठ अभिनेत्री का पहला नामकरण दिलाया। 2010 में और 2011 भी इनके लिये काफी सफल रहा। 2011 में फिल्म “जिंदगी ना मिलेगी दुबारा” में बहुत अच्छे परिणाम मिले और इस फिल्म के प्रमुख भारतीय पुरूस्कार समारोह में कई सर्वश्रेष्ट पुरूस्कार प्राप्त किये। 2013 में “धूम-3” और 2014 में “बैंग-बैंग” को सफलता मिली, 2015 में इनके कैरियर में कुछ सफलता नहीं मिली और 2017 तक का सफर कुछ खास नहीं रहा।