मन्दिरा बेदीका राशिफल :-
मंदिरा बेदी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो शांति से की थी। इस शो में उन्होंने शांति की भूमिका अदा की थी। शो में उनके बेहतरीन अभिनय प्रदर्शन से फिल्म निर्देशक इतने प्रभावित हुए कि, उन्हें फिल्मो के ऑफर मिलने लगे। उन्होंने इस शो के बाद अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने परमिट सेठी की बहन की भूमिका अदा की थी।
26 दिसम्बर 1984 में चन्द्र की दशा लगने के बाद इन्होने 14 फरवरी 1999 में राज कौशल से शादी की। मन्दिरा बेदी ने अपने कैरियर की शुरूआत राहु की दशा में एक छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो (शान्ति) से 1994 में शुरूआत की। इस शो के बेहतरीन अभिनय से फिल्म निर्देशक बहुत प्रभावित हुए और उन्हें फिल्म के ऑफर आने लगे। शान्ति टी. वी. शो के बाद सबसे बड़ी हिट फिल्म दिल वाले दुल्हनियां लें जायेंगे। में काम किया यह फिल्म 1995 में आयी राहु की दशा ने मन्दिरा बेदी को काफी ऊचाईयां दी। मन्दिरा बेदी की कुण्डली में सूर्य का ज्यादा अच्छा प्रभाव न होने के कारण पिता सुख 29 अप्रैल 2004 में खत्म हो गया।
7 दिसम्बर 2004 में जैसे ही गुरू की दशा ने अपना आगमन किया, इन्होने बहुत तरक्की हासिल की और 2003 से 2007 तक आई.सी.सी. क्रिकेट वर्ड कप में चारू शर्मा के साथ नजर आ चुकी है। 2009 से 2012 में जब बुध की अन्तर्दशा का आगमन हुआ तब 19 जून 2011 में इनके बेटा हुआ और 2013 में बेटी हुई। 2013 से 2016 तक शुक्र की अन्तर्दशा के दौरान मन्दिरा ने फैशन डिजाइनिंग की और इसी दशा में एकता कपूर निर्मित एक कॉमेडी शो में जज की भुमिका निभाई और कई रियालिटी शो में ऐंकर की भुमिका निभाई।