मनोहर लाल खट्टर का राशिफल :-
09 जून 1978 - 08 जून 1994 – तक गुरु की महादशा के दौरान इनकी जीवन मे कई सारे बदलाव आए गुरु इनके 12 वें भाव मे बैठ कर इनको घर से बाहर जाने के कई बार योग बने और इनको बिज़नस मे काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा इस दशा के अंतर्गत इनके विवाह मे कई बार योग बने लेकिन इनकी जन्म कुंडली मे शुक्र 11 वें भाव मे बैठे है जहा से जल्दी से जीवन साथी के सुख नहीं देता l 09 जून 1994 - 08 जून 2013 – शनि की महादशा के दौरान इनके राजनीति के योग बने अथवा इनको 1994 में हरियाणा बीजेपी में प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। लगातार सफलता हासिल हुई और इसी बीच इन्हे 1996 का विधानसभा चुनाव बीजेपी की पार्टी हरियाणा विकास चुनाव लड़ने के योग बने और इन्हे वर्ष 2002 में पार्टी ने उन्हें जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनने के योग बने शनि इनकी जन्म कुंडली मे 4 भाव मे बैठ कर इनको सुख समृद्धि दी । इसके उपरांत इनके लोकसभा चुनाव मे हरियाणा समिति का अध्यक्ष बनने के योग बने l
09 जून 2013 -08 जून 2013 – बुध इनकी जन्म कुंडली मे 10 वें भाव मे काम-काज के स्थान पर बैठ कर इनको काम-काज मे सफ़लताए मिली और वर्ष 2014 मे बुध की अंतर्दशा के दौरान इनको राजनीति मे हरियाणा के मुख्य मंत्री के रूप मे उभर कर आए चल रही वर्तमान दशा इनके काम के लिए बहुत अच्छी है थोड़े बहुत उतार चढ़ाव के लिए कुछ उपाय करते है तो इनके लिए उत्तम रहेगा ।