मायावतीका राशिफल :-
मायावती जी की जनमकुंडली मे लगनभाव मे बैठे गुरु ने उनको अच्छी शिक्षा और अच्छा भाग्य तो प्रदान किया किन्तु ग्रहस्थ जीवन के सुख से वंचित रखा ! मायावती जी की जनमकुंडली मे प्रथम भाव मे बैठे गुरु ने उनको परोपकार और नरम दिल इंसान बनाया मायावती जी की जनम कुंडली मई जैसे ही गुरु की महादशा का आगमन हुआ जो की उनको 16 साल तक प्रभावित करती रही इसी गुरु की महादशा मे उनको एक शिक्षक के रूप मे कार्ये का अवसर प्राप्त हुआ ! मायावती जी की जनम कुंडली मे बैठे बुध और शुक्र के योग के कारण उनको राजनीति की तरफ ज्यादा रुझान दिया और इसी समय के अंतराल मैं उन्होने कई तरह के आन्दोलने मे भी भाग लिया !मायावती जी की जनम कुंडली मे 1994 से 2013 तक शनि की महादशा चली इस शनि की महादशा ने उनको अनेकों उचाईयों तक पहुंचाया 1991 मे मायावती जी ने उच्च पद की प्राप्ति की और राजनीति मे अपना मान सम्मान प्राप्त किया और यह मान सम्मान उनको मिलता रहा ! मायावती जी की जनम कुंडली मे बुध की महादशा का समय चल रहा है मायावती जी की जनम कुंडली मे बने चन्द्र और बुध के मेल के कारण बिना सोचे समझे कही हुई बात परेशानी का कारण बन सकती है जिसके कारण उन्हे अपमानित भी होना पड़ सकता है। साथ राजनीतिक क्षेत्र मे निराशा का सामना कारण पड़ सकता है ! मायावती जी की जनम कुंडली मे बुध की महादशा मे शुक्र की अंतर्दशा चल रही है क्यूकि शुक्र जन्म कुंडली मैं नीच का बैठा हुआ है जिसके कारण आने वाले भविष्य मे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सही समये पे किए गए उपाए इन सारी आने वाली परेशानियों को दूर कर सकता है ! भाग्य रत्न - पुखराज