माइकल जैक्सनका राशिफल :-
बुध की दशा जो कि इनके जीवन को 2001 से प्रभावित करती रही जिससे हैल्थ से परेशानियां और कई तरह के अशुभ प्रभाव माइकल जैक्सन को परेशानी में घेरे रखने का काम किया । 25 जून 2009 जब वह अपने आने वाले कार्यक्रम की तैयारी कर रहें थे तभी नुकीली और नशीली दवाईयों के सेवन से ह्रदय विकार मे उनकी मृत्यु हो गई ।
जैक्सन ने गायकों की दुनिया में जल्द ही अपना सिक्का जमा लिया था और किंग ऑफ पॉप के नाम से दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गये । कई तरह के हिट एल्बम दुनिया के आगे पेश किये लेकिन आखरी साल 1982 में जारी की गई एल्बम (थ्रेटर) उनका अब तक में सबसे अधिक बिकने वाला रहा l वह इनते लोकप्रिय बन चुके थे कि इनके गानों को टी.वी. पर चलने के लिए एक नये चैनल एम. टी. वी. पर उतारा। जहां उनके गाने प्रकाशित होते थे। सूर्य लग्न और शुक्र के 12 वें स्थान पर होने के कारण इनकी प्रसिद्धि दिलाई की इनकी झलक पाने के लिए लोग इन्हें घर के आगे घण्टों तक बाहर खड़े रहते थे। अपनी डांस और अनोखे नृत्य शैली प्रसिद्ध हो गई । गुरू की दशा ने इनको काफी हद तक उठाने का काम किया लेकिन शनि की महादशा जैसी ही आई 1982 से 2001 तक का यह समय थोड़ा अशुभ प्रभावों से भरा हुआ था। जिससे कई तरह की बदनामी जेल यात्रा और मान-सम्मान की हानि के योग बने हुऐ थे । इसी बीच शनि के अशुभ प्रभावों व मंगल, केतु के मेल ने कई बार सर्जरी कराई लेकिन 2000 सन् में गिनीज बुक रिकार्ड ने उन्हें 39 सामाजिक संस्थानओं को मदद करने के उपलक्ष्य में सम्मानित किया।