मुकेश अंबानीका राशिफल :-
शुक्र (1958-1978) :- शुक्र की महादशा में इनकी प्रारम्भिक शिक्षा पूर्ण हुई l शुक्र का 6ठें भाव में बुध-आदित्य योग के साथ मौजूद होना ही इनको बढ़ती उम्र के साथ सुख-समृद्धि देगा, साथ ही 10 वें स्थान पर नीच के बृहस्पति ने इनके पिता काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा l इसी महादशा मे इनके परिवार ने मुंबई मे निवास किया l सूर्य (1978-1984) :- इस महादशा को इनके लिए काफी योगकारक थी क्योंकि सूर्य काफी अच्छा राजयोग 3 ग्रहों के साथ मिलकर बना रहे है l इस समय के दौरान इनके पिता जी ने वर्तमान सरकार में निर्मित किया l फिर 1984 में plants का एकीकरण करके प्लास्टर और फाइवर के प्लांट स्थापित करें l गुजरात में अपने बिजनेस को संभाला और लगातार सफल रहे l चन्द्र (1984-1994) :- इस महादशा के दौरान काफी अच्छे कीर्तिमान स्थापित कीये l चन्द्र का मित्र राशि मे होना और मित्र ग्रहों का राजयोग और नीचभंग राजयोग निर्मित एक अच्छा फल दे गया l साथ ही चंद्रमा पर राहू के प्रभाव इनको जमीन से निकलने वाली वस्तुओं के काम में भी तरक्की के हालात दिये l मंगल (18 अगस्त,1994- 17 अगस्त, 2001) :- मंगल इनकी कुंडली में सातवें भाव मे एक राजयोग प्रदान कर रहें है l जिसकी वजह से इनको एक तरह से दुनिया भर में ब्रांड बना दिया l इस समय के दौरान इन्होंने तेल और जमीन से निकालने वाले पदार्थों पर काम किया l ऊर्जा पर काम किया जो मंगल प्रदान करते है l साथ ही लग्न के मित्र गृह के कारण इनको मशीनरी और गैस, भाप, आयल और खादान के कार्यों से लाभ मिला l इसी दौरान इन्होने इन्फॉर्मेशन और कमुनिकेशन टेक्नोलाजी के सेटअप तैयार किए l राहू (2001-2019) :- यह महादशा इनके लिए वरदान साबित हुई l इस दौरान नये-नये मुकाम हासिल किए l अगर हम कहे की सं समय राहू ही इन्हें फर्श से अर्श पर ले जाकर चमकाने वाला ग्रह है, तो कुछ गलत नहीं होगा l विदेशी सम्बन्धों, नये व्यापारिक नीतियों और पेट्रोल और telecom के कार्यों से नाम कामया, और jio से एक क्रांति को जन्म दिया जिससे इनके टर्न को और बढ़ा दिया l • इस महादशा के दौरान ही कुछ विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा l दिसंबर 2014 में राहू का बुध से संबंध होने की वजह से इनपर fir alleging Criminal दायर हुआ l • दिसंबर 2013, में progressive Punjab Summit in Mumbai the possibilities a “ Collaborative venture” • 2014 में इनको addressing “40th AGM” के लिए संबोधित किया गया l • फरवरी 2016 में “4G” स्मार्ट फोन ब्रांड नाम LYF को 2016 में इंडिया का तीसरे नंबर का समसे ज्यादा बिकने वाला फोन था यह उपलब्धि इनको राहू ने ही दिया था l • 2010, 2013, 2016 में इनको पुरस्कार और अवार्ड राहू की वजह से ही प्राप्त हुये l 2016 में heritage foundation ने oath gold chemical award दिया l