नेहा कक्कड़ का राशिफल :-
इनकी जन्म कुंडली के अंतर्गत इनके बचपन से ही संघर्ष में रहने के योग बने । 17 अप्रैल 2003 – 16 अप्रैल 2019 – इस समय के अंतराल इनकी जन्म कुंडली में गुरु की महादशा रही जो इनके नवमे भाव में बैठे है जो स्थान का कारक होता नेहा को इस समय ने काफी उभारा इनकी कुंडली के अंतर्गत इन्होने गायन को अपना व्यवसाय चुना । 2006 में इन्होने कैरियर की शुरुआत की लेकिन वहा से इनको निराशा के योग बने लेकिन गुरु की महादशा ने इनको काफी अच्छा सहयोग किया l इनकी जन्म कुंडली के अनुसार इन्होने 2008 में इनके अपने कैरियर की शुरुआत की और इन्हे वहा से आगे बढ़ने के अच्छे संकेत बने l जन्म कुंडली के आधार पर इनके अपने जन्म स्थान से बाहर रहकर ही काम काज में तरक्की के योग रहे जैसे ही जन्म कुंडली में गुरु की महादशा लगी वैसे ही इनको केतु ने सहयोग देना शुरू कर दिया केतु इनकी जन्म कुंडली में लग्न के स्थान में बैठकर काम काज में प्रसिद्धि हासिल कराई । यह महादशा इनके जीवन में 16 साल तक रही और 2019 तक चली इस महादशा के अंतर्गत नेहा कक्कड़ के खूब तरक्की के योग बने ।
17 अप्रैल 2019 -16 अप्रैल 2038 – वर्तमान में चल रही महादशा शनि की है जो की काम काज के स्थान में बैठे है l काम को लेकर इतना परेशान नहीं करता लेकिन आगे चलकर इनको इनकी शादी शुदा जीवन में और संतान से लेकर परेशानिओ का सामना करना पड़ेगा ।