नोरा फतेहीका राशिफल :-
इस महादश के अंतर्गत इनकी पढ़ाई लिखाई की तरफ से इनको अच्छे फल मिले। यदि ऐसा व्यक्ति शराब मांस मंदिरा आदि का सेवन करता है, तो गुरु ग्यारहवें भाव में अपने फल खराब कर देता है। यह महादशा इनके जन्म कुंडली के अनुसार इनके जीवन में 16 साल तक रही। जन्म कुंडली में शुक्र मंगल का मेल तीसरें भाव में होने के कारण इनका रुझान कला क्षेत्र की तरफ हुआ।
23 दिसम्बर 2008 से शनि की महादशा का इनकी जन्म कुंडली में आगमन हुआ शनि चौथे भाव में इनको काम के सुख तो अच्छे होते है लेकिन ऐसे में मन की शांति को खराब करने का काम करता है। चल रही दशा के अंतर्गत इनको अपनी उम्र के 48 साल से पहले घर नहीं बनाना चाहिए नहीं तो यह योग व्यक्ति के हर तरह के सुख को खराब करता है। शनि की महादशा जो की 2027 तक रहेगी जिसमे इनको थोड़ी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।