परवीन बॉबीका राशिफल :-
उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे तथा बॉबी राजवंश के हिस्सा थे। वे अपने माता-पिता की एक मात्र संतान थी जो उनकी शादी के चौदह वर्ष बाद पैदा हुई थी। परवीन बॉबी ने दस वर्ष की आयू में अपने पिता को खो दिया था.
परवीन बॉबी ने कभी शादी नहीं की। उन्होने अहमदाबाद माउंट कार्मेल हाई स्कूल,बैचुलर आर्ट स्कूली शिक्षा के बाद इन्होने अहमदाबाद में मंगल की दशा में (जैवियर्स कॉलेज) अहमदाबाद में भाग लिया। यह दशा सात साल तक प्रभावी रही मंगल,शुक्र, सूर्य, बुध पिता के स्थान पर होने के कारण पिता का सुख कमजोर कर दिया और 1959 मंगल की दशा में पिता की मृत्यु हो गयी। आगे चलकर अपनी मेहनत के बल पर और मंगल शुक्र के मेल होने के कारण मॉडलिंग के क्षेत्र में उन्होने अपने कदम इस तरह जमायें जैसे ही राहु की दशा का आगमन हुआ 1972 से लेकर 1973 में मॉडलिंग के साथ फिल्म क्षेत्र में अपने कदम जमायें जिसमे पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई परन्तु परवीन बॉबी ने हार न मानते हुऐ अपने काम को जारी रखा। परवीन बॉबी ने कभी शादी नहीं की इनकी जन्मकुण्डली में शुक्र पीड़ित होने की वजह से शादी का सुख नहीं मिला। गुरू की दशा का 1978 से 1994 यह समय इनके अफवाहों मान-सम्मान की हानि का एक हिस्सा है। एक गंम्भीर अभिनेत्री की तुलना में ग्लैमर्स नायिका के रूप में सामने आयी और अधिक चर्चाओं का विषय बनी। इनको एक सफल अभिनेत्रियों में से एक माना गया है। सुपरहिट फिल्मों का सफर शुरू हुआ यह सफर काफी सालों तक अच्छा रहा।
30 जुलाई 1983 को परवीन ने अपने कैरियर का छोड़ दिया और विदेश यात्राओं की तरफ अधिकांश समय बिताना शुरु कर दिया। गुरू की दशा में मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण इनकी याददाश्त कमजोर होने लगी और शनि की दशा मधुमेह की बीमारी से ग्रसित होकर 22 जनवरी 2005 को अपने आवासीय स्थल पर मृत पायीं गई।