प्रेम चोपड़ाका राशिफल :-
इनकी जन्म कुंडली के अनुसार सूर्य की स्थिति ख़राब होने के कारण इनको पिता के सुखों की कमी का सामना करना पड़ा तथा उनसे अलग रहने का योग बनाया साथ ही चंद्र की महादशा के अनुसार इनकी माता को भी शारारिक व मानसिक खराबियों का सामना करना पड़ा और अपने ग्रहस्त जीवन में भी उतार चढ़ाव देखे। अभिनेता प्रेम चोपड़ा की जन्म कुंडली के अनुसार यह योग सबसे महत्वपूर्ण था क्योकि पीछे अगर कोई घर का बड़ा बुगुर्ग या कोई गुरु उनके जीवन में उनका मार्गदर्शन करते तभी वह अपने जीवन के अंदर कामयाबी कर सकते थे। आज की महादशा के अनुसार जोकि राहु की है सन् 2000 से 2018 तक उनके जीवन को प्रगति की ओर लेकर जायेगा। इस दशा में उनके जीवन के अंदर अनेक दुःख, तकलीफ, मान सम्मान की खराबी का सामना करना पद सकता है साथ ही साथ यह दशा इनके स्वास्थय से सम्बंधित दिक्कते, परेशानिया भी पेश कराएगी जैसे- आँखों के रोग, पेट की खराबी व चर्म रोग जैसी परेशानी जीवन में बनी रहेंगी तथा उनके जीवन में अनेक मुसीबतों का योग नवम्बर 2017 तक ख़त्म होने का दौर शुरू होगा लेकिन उनको 2018 तक रुपये पैसे की खराबी व मानसिक अशांति के योग बने है।
इनकी जन्मकुंडली में मंगल लग्न में होने के कारण व्यक्ति जीवन में मेहनत करने वाला तथा दिमागी रूप से काम करने वाला होता है तथा इनके जीवन में एक्टिंग की शुरुआत तब हुई जब शुक्र की महादशा का आगमन हुआ जोकि इनकी उम्र के 25 वे साल से शुरू हुआ और सन् 1977 में कामयाबी हासिल कराई परन्तु इस दशा ने एक्टिंग लाइन में कामयाबी दिलाने के साथ साथ इनकी पत्नी के स्वास्थ में और इनके आपसी संबंधों में उतार चढ़ाव का सामना भी करवाया।