प्रियंका गांधीका राशिफल :-
प्रियंका जी की जन्मकुंडली मे चंद्रमा की अच्छी स्थिति होने के कारण माता का सुख और साथ काफी लंबे समय तक रहने के योग है लेकिन उनकी जन्मकुंडली मे नीच राशि के चंद्रमा और शनि पर चंद्रमा की दृष्टि के कारण माँ को जीवन मे काफी संघर्ष के योग बनाएँ l प्रियंका जी की जन्मकुंडली 1972 – 1991 तक शनि की महादशा का समय उनको काफी लंबे समय तक प्रभावित करता रहा और इसी समय के अंतराल मे ही उनके पिता के सुख खराब होने के पूरे योग बने l प्रियंका जी की जन्मकुंडली मे धन राशि मे बैठे बृहस्पति देव के अपनी स्वा राशि मे होने के कारण बचपन से ही प्रसिद्धि के योग जन्म जात मिले l प्रियंका जी की जन्मकुंडली मे 1991 से बुध की महादशा का समय उनको 17 साल तक प्रभावित करता रहा l प्रियंका जी की जन्मकुंडली मे अशुभ बुध के कारण उनको पढ़ाई से भटकाव के योग बने और साथ ही आकर्षण के भी योग बने l इसी बुध की महादशा मे उनको वैवाहिक जीवन के सुख प्रदान हुए l इसी बुध की महादशा मे उनको पुत्र संतान के सुख प्राप्त हुई l प्रियंका जी को राजनीतिक परिवार का एक सदस्य होने के कारण बार-बार राजनीति मे आना पड़ा l लेकिन गुरु बुध के योग के कारण उन्होने ज्यादा राजनीति की रुचि प्रदान नहीं की l बुध की महादशा की दौरान उनको पुत्र संतान के सुख प्राप्त हुए l
प्रियंका गांधी जी ने इसी बुध की महादशा मे राजनीति मे कदम रखे l 2008 से प्रियंका गांधी जी की जन्मकुंडली मे केतू की महादशा का समय शुरू हुआ l केतू की महादशा का समय इनके जन्मकुंडली मे ज्यादा शुभ साबित नहीं हुआ l इस महादशा के अंतराल मे नकारात्मक सोच के योग बनाएँ और साथ ही नाम खराब होने के योग भी बने l प्रियंका गांधी जी की जन्मकुंडली मे खाना नंबर 5 मे बैठे शुक्र के कारण उनके जीवनसाथी को बार-बार बदनामी के योग का सामना करना पड़ा l प्रियंका गांधी जी की जन्मकुंडली मे फ़रवरी 2015 से शुक्र की महादशा का समय शुरू हो गया l यह शुक्र की महादशा उनको 20 साल तक प्रभावित करेगी l जैसे ही जून 2018 मे शुक्र के अंदर सूर्य का समय शुरू हुआ उनके राजनीति के योग प्रबल हो गई है l यह समय 2019 तक उनको प्रभावित करेगा l प्रियंका गांधी जी की जन्मकुंडली सूर्य शनि के टकराव के कारण राजनीति मे सफल होने के बहुत अच्छे योग नहीं है l लेकिन उनकी जन्मकुंडली के यदि सही समय पर खराब योग के उपाय हो जाए तो हालत अच्छे होने के योग बनते है l