रानू मंडलका राशिफल :-
रानू मंडल की का जन्म सूर्य की महादशा मे 1969 मे हुआ। रानू मंडल जी की जन्म कुंडली मे गुरु बुध के योग पाप की गठरी अर्थात पिछले जन्म के खराब योग बनाती है और इसी खराब योग के कारण बचपन मे उनको अपने माता पिता के सुख नहीं मिल पाये। मंगल एडिया रगड़ने वाली मेहनत करने के योग बनाता है। यही वह योग है जिसके कारण रानू जी ने भीख मांगने मजबूर कर दिया। जैसे ही 2007 मे गुरु की महादशा का समय चला जो कि सेहत और भाग्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा लेकिन जब गुरु के मित्र चन्द्र की अंतर्दशा का समय आया तो धन और ऐश्वर्य के लिए यहा समय काफी अच्छा रहा। धन भाव मे बैठे केतु ने प्रसिद्धि के साथ-साथ संतान के भी अच्छे योग बनाए।
रानू मंडल जी का आने वाला समय उनके धन सुख समृद्धि के लिए बहुत ही अच्छा है । जुलाई 2020 मे मंगल की अंतर्दशा का समय मेहनत का सही फल मिलने संकेत दे रहा है। शुभ रत्न – पुखराज