साजिद नाडियाडवालाका राशिफल :-
उनके चचेरे भाई फिरोज ए नाडियाडवाला भी एक सफल फिल्म निर्माता हैं। नाडियाडवाला ने एक AC तकनीशियन के रूप में शुरूआत की और बाद में उन्होंने एक स्पॉट बॉय के रूप में काम किया, फिर स्नातक के बाद उन्होंने अपने चाचा के प्रोडक्शन हाउस में सहायक निर्माता के रूप में कार्य किया उसके पश्चात उन्होंने "नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट" नामक अपनी स्वयं की निर्माण कंपनी की स्थापना की।
साजिद नाडियाडवाला का जन्म 18 फरवरी 1966 में मुम्बई में सुलेमान नाडियाडवाल के घर में हुआ था। उस समय चन्द्रमा की दशा चल रही थी इसके जन्म के बाद मां को शारीरिक तकलीफों से गुजरना पड़ा । यह दशा इनके जीवन में सन् 1968 तक चली, इनके परिवार का हर एक सदस्य कला क्षेत्र से जुड़े हुए है, साथ ही साथ 1968 से 1975 तक मंगल की दशा चली इन सात सालों में साजिद नाडियाडवाला के पिता को काफी संघर्ष से गुजरना पड़़ा।
सन् 1975 से 1993 तक राहु की दशा का इनके जीवन में आगमन हुआ। इस दशा के अन्तर्गत इन्होंने फिल्म जुल्म की हुकूमत से अपने कैरियर की शुरूआत की। गुरू राहु की युतियों ने मान-सम्मान दिया। इसी दशा में इन्होंने दिव्या भारती से प्रेम विवाह 20 मार्च 1992 में किया साथ ही साथ जन्म कुण्डली के अनुसार अष्टम घर जिसे मौत का घर बोला गया है, जो चन्द्र शुक्र की युति ने अष्टम भाव में बैठे होने के कारण इनको विवाह का सुख ज्यादा लम्बे समय तक नहीं मिला। इसी समय में शुक्र की द्रष्टि गुरू राहु पर पड़ने पर बहुत मान-सम्मान खराब किया।
सन् 1993 से 2009 मे इन्होने अपने जीवन मे काफी परिवर्तन लायें जैसे की 93-95 तक गुरू की महादशा में गुरू की अन्तरदशा होने के कारण इनका समय बहुत संघर्षमय रहा और मान-सम्मान खराब रहा। इनके जीवन में 1996 से शनि की अन्तरदशा का आगमन हुआ, तब इनके भाग्य ने साथ दिया और फिर इन्होने कई सारी हिट फिल्में दी। इसी दशा में इन्होंने अपनी दूसरी शादी वरदा खान से सन् (18 नंवबर 2000) में की तथा इसी में ही पिता का सुख खराब हुआ।
2009 से वर्तमान महादशा शनि की हैं। इस दशा के अन्तर्गत भाग्य का साथ देते हुए बहुत प्रसिद्धि हासिल करेंगे, इनका पहला बेटा शुक्र की अन्तर्दशा सन् (12 नंवबर 2015) में पैदा हुआ और दूसरा बेटा (27 अप्रैल 2016) में हुआ।