संजय दत्तका राशिफल :-
इसी महादशा से इनको जीवन में अनेक उतार चढ़ाव भी देखने को मिले क्योकि जन्म कुंडली में 11 वे घर में बैठा राहु इंसान को रुपये-पैसे के मामले में हमेशा समस्यां बना कर रखता है तथा इसी राहु की महादशा में इनकी माता का देहान्त हुआ। 10वे घर में बैठे शुक्र - मंगल में इनको प्रेम संबंधों में डाला और इनको कला के क्षेत्र से भी जोड़ा और 1987 में विवाह सम्पन्न हुआ।
इनकी जन्म कुंडली में शुक्र की खराबी के कारण इनको जीवन साथी के सुखों में कमी का सामना करना पड़ा। जिसके चलते इनके जीवन साथी को शारारिक और मानसिक दुखों का सामना करना पड़ा। इनकी जनम कुंडली में चंद्र और बुध खराब होने के कारण इनको गलत विचार और गलत रास्ते पर चलने का कार्य करवाया तथा इस दौरान सन् 1993 में राहु और शनि के मेल से इनको बदनामी का और सरकारी क्षेत्र से मुश्किलों का सामना करना पड़ा जोकि 1998 तक हावी रहा परंतु गुरु की दशा में 1998 से 2014 तक उनके जीवन में रही इस दशा में उनको स्वभाव से बदलने का काम किया और सकारात्मक सोच को जन्म दिया तथा गुरु से शुक्र के अंतर में सन् 2007 में उनको 7 साल का कारावास की सजा भी हुई।
आज की शनि की महादशा के अनुसार जोकि 2013 से 2032 तक उनके जीवन में अनेक प्रकार के कष्ट व समस्यां पैदा करेगी क्योकि शनि की खराबी इनके जीवन में 2032 तक रहेगी जिसमे इनको सेहत और सरकारी क्षेत्र से समस्यां का सामना करना पड़ सकता है तथा आने वाला समय इनके लिए नसों व मानसिक परेशानियों का रहेगा तथा 2019 से 2022 तक वह अपनी कला से एक सुपर डुपर हिट फिल्म अपने दर्शको के लिए लेकर साबित होंगे।