सपना चौधरीका राशिफल :-
23 अगस्त 2013 – 22 अगस्त 2020 केतु की दशा के अंतर्गत इनके काम मे काफी अच्छी प्रसिद्धि हासिल की और कई बात ये विवादों मे फसी इनकी कुंडली मे राहू अच्छे घर मे न होने के कारण इन्होने 5 सितम्बर 2016 राहू की अंतर्दशा के दौरान अचानक से खुदखुशी करने के कोशिश की जहां काफी मान-सम्मान को खराबियों का सामना करना पड़ा और कई आरोप भी लगे l इसके बाद गुरु की दशा 13 अगस्त 2017 – 19 जुलाई 2018 तक रही इस दशा के अंतर्गत 9 अक्टूबर 2017 के बिग बॉस सीजन 11 की सिलिब्रिटि बनी और वहाँ से 14 जनवरी 2018 तक रही जहां इन्हें फिल्म इंडस्ट्री मे पहचान मिलीl
शनि 20 जुलाई 2018 – 28 अगस्त 2019 तक रहेंगे इस दशा के अंतर्गत सपना ने बॉलीवुड मे आइटम नृत्य किया और काफी नाम कमाया l अभी इनकी शादी नहीं हुई कई बार इनके प्रेम संबंध भी हुये लेकिन शुक्र नीच का होने के कारण काम-काज तो ठीक रहा लेकिन वैवाहिक जीवन का सुख खराब है आगे आने वाले जीवन मे इन्होने समय से उपाय करे तो जीवन मे आने वाली परेशानियों से निजात पा सकती है l इनके लिए “हीरा” रत्न बहुत फायदेमंद रहेगा l आने वाली दशा 23 अगस्त 2020 – 22 अगस्त 2040 तक रहेगी यह दशा इनको अभिनय मे बहुत अधिक नाम दिलाएगी और आने वाली जिंदगी मे जीवन साथी का सुख भी मिल सकता है l