शाहरुख खानका राशिफल :-
शनि की दशा के अनुसार जोकि सन् 2008 से 2027 तक उनके जीवन को प्रभावित करेगी तथा इस दशा में उनको हड्डी की समस्या से जूझना पड़ सकता है तथा बार बार यह समस्या उत्पन्न हो सकती है साथ ही सन् 2014 से 2018 उनके व्यवसाय को लेकर काफी अच्छा रहेगा परंतु उनके जीवनसाथी का गुस्सा या सेहत में खराबी की सम्भावना रहेगी। साथ ही सन् 2018 से 2020 तक उनको जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है जोकि सेहत को लेकर, मान-सम्मान में कमी होना व अप्रिय दुर्घटना, धोखा, क्लेश व रुपये पैसे, मन की सुख शांति ख़राब होने का दौर उनके जीवन में ला सकता है।
इस दशा के चलते उनको अनेक बार उनके भाग्य ने साथ न दिया परंतु मंगल चौथे घर में बैठे होने के कारण उन्होंने हार नहीं मानी तथा कॉलेज के दिनों से ही वह कला के क्षेत्र से जुड़ते चले गये। क्योकि मंगल, शुक्र का मेल इन्सान को मौज-मस्ती का शौकिया व घूमने, तैरने का शौक व प्रेम संबंधों में बांधता है। इसी योग ने उनके अभिनय से जोड़ा व 1988 में उन्होंने फौजी नाटक में अभिनय किया।
शाहरुख खान की कुंडली में एक योग यह भी था कि अगर वह ज्यादा पूजा पाठ करने वाले होते व रोजाना धार्मिक स्थानों में जाने वाले होते तो वह एक कामियाब इंसान न बन पाते तथा इसी दौरान उनकी कुंडली में एक योग आया सन् 1988 से 1991 तक का जोकि राहु में सूर्य व चंद्र का था जिसने उनके माता पिता का स्वर्गवास हुआ जिसके कारण उनके जीवन में एक नया मोड़ आया और इसी दौरान सन् 1991 में उन्होंने प्रेम विवाह सम्पन्न किया साथ ही अपनी पहली फिल्म भी उसी साल निर्धारित की। मंगल खराब होने के कारण उनके जीवन में सेहत खराबी की समस्यां बार बार आयी जिसमे सन् 1990 से 1991 में हड्डी टूटने का सामना करना पड़ा। उनके जीवन में शनि व मंगल की अवस्था खराब होने के कारण उनको खून व हड्डी की समस्या से अनेक बार कष्ट भोगने पड़े।