सिद्धार्थ रॉय कपूरका राशिफल :-
सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीन शादियां हुई हैं। उनकी पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त से हुई, किन्ही कारणों से यह शादी नहीं चल सकी। सिद्धार्थ ने दूसरी शादी एक टीवी निर्माता से की लेकिन यह शादी भी महज़ कुछ साल ही चली। इसके बाद सिद्धार्थ की जिंदगी में आई विद्या बालन। सिद्धार्थ रॉय कपूर और विद्या की शादी 14 दिसम्बर 2012 को बांद्रा में हुई।
सिद्धार्थ रॉय कपूर का जन्म सूर्य की महादशा मे 2 अगस्त 1974 को मुंबई मे हुआ । उनकी कुंडली मे भाग्य स्थान पर बैठे शुक्र ने उनको कला क्षेत्र मे बहुत ऊँचाइया प्रदान की । सिद्धार्थ रॉय कपूर जी की जनमकुंडली मे सूर्य बुध अदित्या योग बनाकर एक अच्छी बुद्धि और व्यक्तित्व का स्वामी बनाया ।अपने ही घर मे विराजमान चंद्रमा और अपने पक्के घर मे विराजमान गुरु ने अच्छी शिक्षा के योग बनाये। उनकी जन्मकुंडली मे 1993 से राहु की महादशा का समय चला जोकि 2011 तक उनको प्रभावित करता रहा । यह समय उनके जीवन मे काम काज और आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा फल नहीं दे पाया, उनकी जन्मकुंडली मे शनि शुक्र के योग ने उनको कला के क्षेत्र मे ऊँचाइया तो प्रदान की लेकिन गृहस्थ जीवन मे बार-बार परेशानियों का सामना भी करवाया । 2011 से सिद्धार्थ रॉय कपूर जी की जन्मकुंडली मे जैसे ही गुरु का समय आया इस गुरु की महादशा ने उनको जीवनसाथी का सुख प्रदान किया । इनकी जनमकुंडली मे गुरु मे गुरु का साम्य 2021 तक उनको प्रभावित करेगा यहा साम्य आर्थिक और कामकाज के दृष्टिकोण से सही रहेगा लकीन सेहत के लिहाज से यहा समय ज्यादा शुभ नहीं रहेगा इसलिए सही समय पर किए गए उपाय, बुरे योगो के फलो को कम करते है। सिद्धार्थ रॉय कपूर का शुभ रत्न हीरा है ।