स्मृति ईरानीका राशिफल :-
बाद में वे मुंबई चली आयीं, जहां उन्होंने टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का केन्द्रीय किरदार निभाया और चर्चित हुईं। मनोरंजन की दुनिया से राजनीति में अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी आज देश और दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन गई हैं। वर्तमान समय में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री हैं। स्मृति ईरानी अपनी कड़ी मेहनत कारण आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं।
स्मृति जी की जन्मकुण्डली में सिंह राशि के बीच से गुरू पारगमन कर रहा है जो कि अगस्त माह के मध्य तक जन्मकुण्डली के ग्रहों के साथ पारस्परिक संबंध बनाएगा। कुंभ में स्थित शुक्र एवं बुध पर गुरू की सातवीं दृष्टि पड़ेगी। वहीं धनु में स्थित चंद्रमा पर गुरू की पांचवी दृष्टि पड़ेगी। आने वाले समय में कुंभ राशि में केतु उनके जन्म के ग्रहों पर से पारगमन करेगा।
स्मृति ईरानी की जन्मकुण्डली के अनुसार वह अपने मंत्रालय के विकास के लिए कई अहम् कदम उठा सकती हैं जिसमें देश का फायदा होगा। स्मृति जी के नेतृत्व में मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इसका फायदा स्मृति को भी मिलने वाला है। इस वर्ष के अगस्त माह के बाद से स्मृति के सामने कठिनाईयां और चुनौतियां आ सकती हैं। गुरू के सकारात्मक प्रभाव के न होने पर स्मृति को विवादों का सामना करना पड़ सकता है। हम स्मृति ईरानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।